उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद के गांव गेंदपुर – शेखपुर में अनंत श्री विभूषित श्री जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अनंत अमृतानंद देवतीर्थ जी महाराज शारदा सर्वज्ञ पीठ कश्मीर ने आगमन किया।
योगेन्द्र मास्टर हीरा कोलोनी ने बताया कि जिला बुलंदशहर के लिए बड़े ही सौभाग्य की बात रही की पूज्यनीय स्वामी जी का प्रथम बार कश्मीर से इस गांव में पदार्पण /आगमन हुआ है। ओर बताया कि इस कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व ब्लाक प्रमुख बलवीर भाटी, मनीष भाटी एंव नीरज पाडिंया द्वारा गुरुजी को शाल व फूलमाला पहनाकर स्वागत सत्कार कर गांव गेंदपुर – शेखपुर में आर्य समाज द्वारा किए जा रहे यज्ञ में पूज्यनीय स्वामी जी ने गाय के घी की आहुति दी और संपूर्ण आरती के बाद पंचवटी वाटिका में पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया। इसी अवसर पर गाँववासियों ने गुरुजी का फूल बरसा कर स्वागत सत्कार किया। इस कार्यक्रम में विद्या भारती के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र पाल , अनिरुद्ध शास्त्री , विभाग के पर्यावरण प्रमुख प्रदीप , एवं खंड के खंड संचालक मास्टर योगेंद्र एवं खंड प्रचारक हिरदेश , सह खंड कार्य वाहप्रशांत इसके अलावा फरीदाबाद से अवधेश आचार्य मदन , चौधरी मोदी सिंह , मलखान सिंह , राम रतन , धर्मेंद्र , पंकज , सुभाष , प्रमोद डीलर , योगेंद्र प्रधान , शिवदत्त शर्मा , पप्पू प्रधान , वेद पाल प्रधान , राम ऋषिपाल, ओमकार , उमाकांत आदि भक्तजन उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम का संचालन एस0एन0 शर्मा एवं ब्रज भूषण शर्मा ने किया
इस कार्यक्रम के अंत में मनोज चौधरी ने सभी का आभार व्यक्त किया स्वामी जी ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डाला और उन्होंने 27 वृक्ष लगाने के लिए सभी से आग्रह किया सभी भक्त जनों ने प्रसाद ग्रहण कर स्वामी जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस कार्यक्रम की कुछ झलकियाँ पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना