उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के थाना खुरजा क्षेत्र के गांव किर्रा का बांशिदा सतपाल रोजी – रोटी के वास्ते अफगानिस्तान के काबुल में एक फैक्टरी में काम कर रहा था।
कामगार सतपाल की भाभी रानी व बहन ने बताया कि अचानक तालिबान ने अफगानिस्तान पर हमला कर दिया जिस कारण कामगार सतपाल अपने 15 साथीयों सहित कंपनी में ही कैद हो कर रह गया। ओर फैक्टरी में कामगार सतपाल को डराया धमकाया जा रहा है कही उसके साथ कोई घटना ना घट जायें। सतपाल की सलामती व वतन वापसी को लेकर सतपाल के परिजन व गांव वाले मंदिर में हाथ जोड़ कर भगवान से प्रार्थना करते नजर आ रहे है ओर साथ ही साथ देश के मुखिया नरेंद्र मोदी जी से वतन वापसी की गुहार लगायी है। ओर बताया कि जिस दिन से यह पता चला है उसी दिन से हमारी नींद उड़ गयी है ओर भूख प्यास भी गायब हो गयी है। हम सब यही दुआ करते हैं कि कामगार सतपाल सहि सलामत घर लोट आये।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना