आजकल चोरों के हौसले इतने बुलंद हो रहे की ये शातिर ना तो जेल जाने से घबराते है ओर ना मारपीट से जब चाहें जहाँ भी मौका मिले वही पर चोरी जैसी वारदातों को अंजाम दे डालते है और खासतौर से वहाँ पर चौरी करते हैं जहाँ के लोगों के घरों में शादी विवाह होते हैं ओर शादी विवाह में चले जाते हैं तब मौका देखकर ऐसी वारदातों को अंजाम दे डालते है।
ऐसा ही एक मामला यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के बाजार चौधरीबाडा़ में महाबीर मैडीकल स्टोर में 5 दिसंबर की रात को चोरों ने 2 दीवारों में कुमल कर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला। स्टोर संचालक के अनुसार लगभग 40 हजार रुपए की नगदी व एक अंगूठी पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया।
इस घटना को लेकर स्टोर संचालक ने कोतवाली सिकन्दराबाद में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है।
इस मामले की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज
दि0-06/12/2023
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज