आजकल जिला बुलन्दशहर में अपराधों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला कप्तान श्लोक कुमार ने एक मुहिम छेड़ रखी है इस मुहिम के अंतर्गत चोरों-बदमाशों , नशे के कारोबारीयों, वारंटीयों सट्टेबाजो की धरपकड़ जारी है।
उसी क्रम में आज नगर सिकन्दराबाद पुलिस ने फरार चल रहे 2 टैक्टर चोरों को चामुंडा मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया।
नगर कोतवाल ऋषिपाल मलिक ने बताया की आजकल जिला बुलन्दशहर में जिला कप्तान श्लोक कुमार सिंह ने अपराधों पर लगाम लगाने की मुहिम छेड़ रखी है। उसी के अंतर्गत हमारी पुलिस टीम लगातार चैकिंग अभियान चलाकर बदमाशों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है।
उसी क्रम में आज जब हमारी पुलिस चैकिंग अभियान चला रही थी तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिली की फरार चल रहे 2 टैक्टर चोर चामुंडा मंदिर के पास चहलकदमी कर रहे हैं। तभी हमारी पुलिस टीम ने मौके पर जाकर इन दोनों आरोपीयों सलीमुद्वीन उर्फ सममू पुत्र इमतियाज ककोड़ व फैजान पुत्र शरीफ भीतर कोट रिशालदारान को गिरफ़्तार लिया ओर बताया की इन अपराधियों के पास से 2 तमंचा व 2 जिंदा कारतूस व टैक्टर बेचने के बाद बँटवारे में आये 7 हजार रुपए बरामद हुए हैं।
इस टीम में उ0नि अमित सोंलकी , हे0का अजित कुमार व विजय पटेल मौजूद रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज l
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज