*बुलन्दशहर सिकन्दराबाद देहात के गाँव भराना में आश्रम के सेवकों द्वारा श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर वितरण किये अक्षत व हनुमान चालीसा*
बता दे की यूपी के अयोध्या में भगवान श्री रामचंद्र जी महाराज जी का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा था उसी मंदिर में 22 जनवरी 2024 को भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है उसी वास्ते पूरे भारत देश में अक्षत पत्र वितरित कराये जा रहे है।
उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद देहात के गाँव भराना में गंग नहर के किनारे बना नर्मदे आश्रम के सेवकों ने आज गाँव के प्रत्येक घरों में जाकर अक्षतपत्र व हनुमान चालीसा वितरण करायी।
नगर सिकन्दराबाद के एस0डी0एम कोलिज में बने शनि मंदिर के मंहत पं आशीष उपाध्याय ने बताया की अयोध्या में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को होने जा रही है उसी के वास्ते गाँव भराना के गंग नहर नर्मदे आश्रम के सेवकों ने गाँव के समस्त परिवारों से मुलाकात कर हनुमान चालीसा व अक्षत पत्रक वितरण किये। ओर बताया की इस मौके पर आश्रम के महंत श्री 1008 सीता स्वरुप जी महाराज को श्री राम जी का बड़ा चित्र भेंट किया। ओर इसके अलावा नर्मदेस्व आश्रम आचार्य ने बताया की 22 जनवरी को आश्रम पर कीर्तन का आयोजन किया जायेगा ओर सायंकाल में 2100 दीपक जलाकर मंदिर को प्रकाशित किया जायेगा।
इस कार्यक्रम में जगत प्रधान, प्यारेलाल खटाना, ज्ञानी सिंह खटाना, पवनखटाना,
सुमित एडवोकेट,
अनिल खटाना , रोहित,मिंटू ,राजू आदि भक्तों का सहयोग रहा।
इस कार्यक्रम की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।
आजाद दुनियां न्यूज नेटवर्क।
दि0-04/01/2024
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज