दिनाक: 26 अप्रैल को लोकसभा के चुनाव होने जा रहे हैं शासन व प्रशासन की मंशा है की की इस बार सत प्रतिशत वोटिंग करायी जाये उसके लिए जगह-जगह जागरुकता रैली निकाली जा रही है। उसी क्रम में आज यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जैन इंटर कोलिज ने मतदान जागरुकता रैली निकाली।इस रैली का शुभारंभ स्कूल के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुधीर सोंलकी ने मतदान करने के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मतदान का महत्व बताया।यह रैली जैन इंटर कोलिज से चलकर कबाड़ी बाजार,बडा बाजार, सब्जी मंडी होते हुए वापस सकुशल संपन्न हुई।इस मौके पर स्कूल के अध्यक्ष जितेंद्र जैन, प्रबंधक सुनील कुमार जैन के अलावा समिति के सभी सदस्य व कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुधीर सोंलकी मय स्टाफ के मोजूद रहे।
इस मौके की रिपोर्ट पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज