बता की यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आज 20 अप्रैल 24 को घोषित हो गया। उसी क्रम में यूपी के जिला बुलन्दशहर के तहसील सिकन्दराबाद के जैन इंटर कॉलेज सिकंदराबाद में इंटर की परीक्षाफल 97 प्रतिशत रहा। कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुधीर सोंलकी ने बताया की आज कक्षा 12 का परीक्षाफल घोषित हो गया जिसमें हमारे जैन इंटर कोलिज का परीक्षाफल 97 प्रतिशत रहा ओर बताया की इस कोलिज में कुल 228 छात्र-छात्राओं ने कक्षा 12 की परीक्षा दी थी जिसमें से 221 छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए। इसी क्रम में दीपक सैनी पुत्र धर्मेंद्र सैनी ने 500 में से 450 अंक प्राप्त करके विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर युसरा पुत्री खुर्शीद आलम ने 500 में से 434 अंक पाकर विद्यालय में दूसरा स्थान प्राप्त किया एवं काजल शर्मा पुत्री ललित कुमार शर्मा ने 500 में से 433 अंक प्राप्त कर विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया।इसके अलावा हाई स्कूल का परीक्षाफल 97 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा में 269 बच्चो ने परीक्षा दी जिसमें से 261 छात्र छात्राओं पास हो गये। इसी क्रम में सानिया पुत्री अकबर ने 600 में से 523 अंक प्राप्त कर कोलिज में प्रथम स्थान प्राप्त किया ओर तुषार पुत्र चद्रसेन ने 600 में से 488 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया ओर अकुल पुत्र मुनेश ने 600 में से 479 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस कॉलेज की आन-बान-शान पेश है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलंदशहर।
आजाद दुनिया न्यूज
दि0-20/4/2024
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज
बुलन्दशहर सिकन्दराबाद में नवनिर्मित पालीवाल हास्पिटल के उद्घाटन से पूर्व पधारे गणेश जी महाराज