बुलंदशहर के कोतवाली सिकन्दराबाद में सरकारी अस्पताल में वैक्सीन को लेकर मची आपाधापी ,कोविड 19 के नियमों की उडायी धज्जिया बता दे कि आजकल कोरोना काल चल रहा है ओर कोरोना से बचने के लिए जगह – जगह वैक्सीन लगायी जा रही है मगर आमजन पहले में पहले को लेकर आपाधापी में लगे नजर आते रहते है। इसी प्रकार का एक मामला उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में देखने को मिला है इस अस्पताल में देखा गया कि वैक्सीन लगवाने वालों की अपार भीड़ भीषण गर्मी में लगी नजर आयी इस भीड़ में लोग एक दुसरे को धक्का मुक्की करते हुए पहले में पहले में करते हुए कोविड 19 की धज्जियां उडाते नजर आये कुछ तो बिना मास्क लगाये हुए ही अस्पताल परिसर में चहलकदमी करते नजर आ रहे थे। जब पब्लिक से पूछा गया तो बताया कि यह लाईनें वैक्सीन लगवाने वालों की है।
ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना
बिजली खंबे बदलने के कारण आज भी लगभग 5 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहने की संभावना