अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप को अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया,लंदन जाने की कर रही थी तैयारी, पूछताछ जारी




अमृतसर न्यूज़:-खालिस्तान समर्थक नेता और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को गुरुवार को ब्रिटेन जाने से रोक दिया गया. इस पहले उसे अमृतसर एयरपोर्ट पर हिरासत में लिए जाने की खबर आई थी. हालांकि पंजाब पुलिस से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि वह पहले से ही पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं और उसे हिरासत में नहीं लिया गया है. सूत्र ने कहा कि आव्रजन अधिकारियों ने किरणदीप के पति की पृष्ठभूमि को देखते हुए उन्हें केवल पूछताछ के लिए रोका है.

किरणदीप कौर ने इससे पहले पुलिस की पूछताछ के दौरान बताया था कि अमृतपाल से उसका कोई संपर्क नहीं हो पाया है. बता दें कि अमृतपाल की पत्नी यूक्रे की नागरिक हैं और वह लंदन जाने वाली थी, उसके खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है.

किरणदीप से पहले भी पूछताछ कर चुकी है पुलिस

अमृतपाल की पत्नी को अमृतसर एयरपोर्ट कौन रिश्तेदार छेाड़ने आया था, इस बात का भी अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों ने फिलहाल कोई भी खुलासा करने से इनकार कर दिया है. एयरपोर्ट पर कोई भी रिश्तेदार नहीं दिखाई दिया है.

Related posts