मशहूर तमिल अभिनेता-निर्देशक मनोबाला नहीं रहे। वह कथित तौर पर वह पिछले दो हफ्तों से लीवर से संबंधित समस्याओं के लिए अपने आवास पर इलाज करवा रहे थे। वे 69 साल के थे। उन्होनें आज चेन्नई में अंतिम सांस ली है। वहीं मनोबला के निधन की खबर से तमिल फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। अभिनेता-निर्देशक जीएम कुमार और इंडस्ट्री ट्रेकर रमेश बाला उन कुछ मशहूर हस्तियों में शामिल है जिन्होंने इस खबर की पुष्टि की है। मनोबाला ने अपने चार दशक के सिनेमा करियर में महान फिल्म निर्माता भारतीराजा के साथ काम करने के बाद एक निर्देशक के रूप में शुरुआत की और रजनीकांत, विजयकांत और सत्यराज सहित जाने-माने अभिनेताओं के साथ फिल्में बनाईं।
मुख्यमंत्री स्टालिन ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी हास्य और चरित्र भूमिकाओं से जनता का मनोरंजन किया। “उनका निधन तमिल सिनेमा के लिए एक अपूरणीय क्षति है।
अन्नाद्रमुक प्रमुख और राज्य के नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने याद किया कि मनोबाला पार्टी में एक “स्टार वक्ता” थे और अपनी नीतियों को हास्य के साथ सरल भाषा में लोगों तक ले जाते थे। उन्होंने कहा, “उनका निधन पार्टी और सिनेमा जगत के लिए एक बड़ी क्षति है।
” रजनीकांत ने एक ट्वीट में अपने ‘प्रिय मित्र’ की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की। फिल्म निर्माता डॉ धनंजयन ने एक ट्वीट में कहा, “उनके परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।”
मनोबला ने 450 से ज्यादा फिल्मों मे किया था काम
बता दें कि मनोबला अपनी कॉमेडी टाइमिंग और सेल्फ डिप्रिकेटिंग ह्यूमर के लिए जाने जाते थे। 35 साल के अपने करियर में उन्होंने 450 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। मनोबला ने 1979 में भारतीराजा की पुथिया वरपुगल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इन वर्षों में उन्होंने कई सौ फिल्मों में सपोर्टिंग रोल प्ले किए। उनकी आखिरी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस काजल अग्रवाल की घोस्टी में थी।
मनोबला ने कई फिल्मों को किया था डायरेक्ट
मनोबला ने 1982 में ‘अगया गंगई’ के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की थी और लगभग 25 फिल्मों का डायरेक्शन किया. उनकी कुछ पॉपुलर फिल्मों में ‘पिल्लई निला’, ‘ऊर्कावलन’, ‘एन पुरूषांथान एनक्कु मट्टुमथान’, ‘करुप्पु वेल्लई’, ‘मल्लू वेट्टी माइनर’ और ‘पारमबरियाम’ शामिल हैं। सीरियल्स में भी एक्टिंग करने के अलावा उन्होंने कई टीवी शो को डायरेक्ट भी किया था। उन्होंने बतौर प्रोड्यूसर भी इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया। वह 2022 में ‘कुकू विद कोमली’ में एक कंटेस्टेंट के रूप में दिखाई दिए थे।
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त
जामताड़ा में मुसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त