जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में शराब पीकर हंगामा कर रहे एक युवक को ट्रेन की एस्कॉर्ट पार्टी ने पकड़कर झाझा जीआरपी को सौंप दिया बताते चलें कि युवक रांची से मौर्य एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 05027 अप कोच नंबर S1 से बरौनी जाने के लिए मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में बैठा हुआ था इसी बीच ट्रेन में सफर कर रहे अन्य यात्रियों के साथ बदतमीजी और हंगामा करने के कारण मौजूद यात्रियों ने इसकी सूचना ट्रेन के एस्कॉर्ट पार्टी को दे दी , ट्रेन में मौजूद एस्कॉर्ट पार्टी ने युवक को पकड़ा तो युवक शराब के नशे में धुत था । वहीं युवक एस्कॉर्ट पार्टी से भी काफी देर बदतमीजी करता रहा और फिर दोनों के बीच किय हाथापाई की नौबत तक आई । फिर एस्कॉर्ट पार्टी ने युवक को जमुई स्टेशन पर जीआरपी के हवाले कर दिया । जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया की मौर्य एक्सप्रेस रविवार की सुबह 2:30 बजे जमुई प्लेटफार्म एक पर आई थी इस युवक को एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा ड्यूटी में मौजूद प्लेटफार्म पर जीआरपी के हवाले किया गया वहीं जांच करने पर युवक शराब के नशे में धुत पाया गया पकड़े गए युवक की पहचान रवि कुमार पिता नवल किशोर सिंह उम्र 33 वर्ष ग्राम दुलारपुर वार्ड नंबर 6 थाना तेघड़ा जिला बेगूसराय है । जिससे धारा 37c बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संशोधन अधिनियम तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया । और आगे की कागजी कानूनी कार्रवाई की जा रही है ।