जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तेलिया छोराठ गांव में डायरिया का प्रकोप तेजी से फैल रहा है । बताते चलें कि डायरिया से पीड़ित थाना क्षेत्र के बलथर पंचायत के तेलियाछोराठ निवासी 40 वर्षीय नयका मरांडी की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल जमुई में बुधवार को हो गई, वहीं उसके तीनों बच्चे सुहानी मरांडी(03), शिवानी मरांडी(06) व रंजीत मरांडी(07) की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बता दें कि मंगलवार को डायरिया से पीड़ित तेलिया छोराठ निवासी नयका मरांडी व उसके तीनों बच्चों सुहानी, शिवानी व रंजीत को स्थिति गंभीर होने के बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान नयका मरांडी की मौत हो गई। नयका मरांडी की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन द्वारा मृतक के साथ ही इलाजरत तीनों बच्चों को वापस घर तेलियाछोराठ भेज दिया गया, जहां तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। पंचायत के मुखिया ललित नारायण सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सूचित कर डायरिया से पीड़ित बच्चों को तत्काल इलाज उपलब्ध कराने को कहा है। वही प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक जूही अल्का ने बताया कि उपचार की व्यवस्था की जा रही है।

