जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के अति नक्सल क्षेत्र मरियम पहाड़ी गांव की एक युवती ने क्षेत्र की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर वनकर इस क्षेत्र मे परचम लहराई। बताते चले कि आज दिनांक 19/ 09 / 2021 को 16वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल खैरा जमुई बिहार के कमांडेंट विनय कुमार के निर्देशानुसार चरका पत्थर एसएसबी कैंप में अति नक्सल प्रभावित इलाका गांव मरियम पहाड़ी क्षेत्र के एक युवती ने बिहार के प्रथम एंबुलेंस ड्राइवर वनकर इस इलाके में अपना परचम लहराया और बिहार की प्रथम महिला एंबुलेंस चालक के रूप में अपना पहचान बनाई इसी के खुशी में चरका पत्थर एसएसबी एवं चरका पत्थर थाना और परवाज हॉस्पिटल की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इस आयोजन का नेतृत्व सी कंपनी सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर के कंपनी कमांडर पीके मंडल द्वारा किया गया इस मौके पर हमारे मुख्य अतिथि के रूप में मिशन चर्च के फादर मुक्ति प्रकाश मिंज परवाज हॉस्पिटल के डॉक्टर एम एस परवाज थम्मन पंचायत के मुखिया गजन यादव सोनो स्कूल के डायरेक्टर रंजीत कुमार एवं मैडम और यहां के तमाम जनता जूली जोसलिन हेंब्रम को सम्मानित किए और माला पहनाकर और उपहार देकर उन्हें अभिनंदन किया । इसअवसरपर वहां मौजूद लोगों में चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा राजेंद्र कुमार , संजय ठाकुर , मनीष चंदेल , अमरिंदर , धर्मेंद्र , जितेंद्र पुकारे , देवीदास ,
वकील यादव , सरोज कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे

