जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोमवार को उत्पाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के क्रम में एक ऑटो से बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।वहीं दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के एनएच 333 पर चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय सोनो के समीप की है। गिरफ्तार शराब तस्कर की पहचान भागलपुर जिले के सुल्तानगंज बालू घाट रोड के राहुल कुमार व झारखंड के देवघर जिले के कुकराहा सारठ निवासी पाण्डव कुमार सिंह के रूप में हुई है।इस बाबत उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार ठाकुर ने बताया गुप्त सूचना के आधार पर जवानों के साथ सोनो के चंद्रशेखर सिंह महाविद्यालय के समीप में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान चकाई की ओर से आ रही ऑटो संख्या जेएच 12 डी 3956 को रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।ऑटो से शराब की तस्करी की जा रही थी। तलाशी के क्रम में ऑटो से 350 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ।सभी 375 एमएल का इम्पीरियल ब्लू शराब था। तत्काल ऑटो सहित शराब को जब्त किया गया। साथ ही शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया।