जमुई ( सोनो ) दुकानदार के आंखों में धुल झोंक कर उड़ाया लाखों का जेवरात

जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट

जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के सोनो बाजार स्थित एक ज्वेलरी दुकान के दुकानदार को चकमा देकर दो अज्ञात चोरों द्वारा सोने के जेवरात की चोरी का मामला प्रकाश में आया है। घटना विगत 16 दिसंबर की है। चोर ग्राहक बनकर ज्वेलरी खरीदने दुकान पहुंचा था। पीड़ित दुकानदार कामेश्वर प्रसाद वर्णवाल ने बुधवार को मामले को लेकर सोनो पुलिस को आवेदन दिया है। दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि सोनो बाजार स्थित सिंह सुपरमार्केट में उसका केपी ज्वेलर्स एंड संस के नाम से ज्वेलरी की दुकान है। विगत 16 दिसंबर की शाम पांच बजे के करीब दो व्यक्ति ग्राहक बनकर ज्वेलरी खरीदने उसके दुकान पर पहुंचा और सोने का कान का टाप्स खरीदने की बात कही। दुकानदार ने बताया कि वह उन लोगों को टाप्स दिखाने लगा। इसी क्रम में कारीगर से बना हुआ 15 से 20 जोड़ा सोने का टाप्स जो कि एक प्लास्टिक के छोटे से पैकेट में रखा था, उसे लेकर दोनों चकमा देकर भाग निकला। दुकानदार ने बताया कि वह कुछ दूर उन लोगों का पीछा भी किया लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर दोनों भागने में सफल रहा। इधर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Related posts