जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रविवार को सोनो झाझा के बुद्धिजीवियों द्वारा सीआरपीएफ 215 बटालियन के कमांडेंट मुकेश कुमार के सम्मान में मलयपुर स्थित सीआरपीएफ कैम्प में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कमांडेंट मुकेश कुमार का तबादला श्रीनगर किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सोनो के सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक अरुण देव राय ने कहा कि एक अधिकारी के लिए उसके कार्य और छवि ही उसकी पहचान होती है। मुकेश कुमार उसमें सौ फ़ीसदी सफल रहे हैं। कमांडेंट मुकेश कुमार ने अपने सेवाकाल में सराहनीय कार्य किया। कमांडेंट ने अपने कार्यों से लोगों के दिलों पर अमिट छाप छोड़ी है और लोगों के दिलों में हमेशा रहेंगे।उन्होंने जमुई जैसे नक्सल क्षेत्र में आकर लोगों को अमन चैन व शांति का वातावरण दिया।कामदेव सिंह ने कमांडेंट मुकेश कुमार के सोनो से जुड़े यादों को साझा करते हुए कहा कि ऐसे पदाधिकारियों का स्थान कुर्सी नहीं हृदय होता है। वहीं झाझा चरघरा निवासी सेवानिवृत्त बैंक प्रबंधक शैलेश कुमार ने कहा कि आज का दिन हम सबों के लिए स्वर्णिम है। ऐसे पदाधिकारी का सम्मान करते हुए हमें गर्व हो रहा है। मौके पर नंदलाल सिंह, मिक्कू सिंह, मन्नू सिंह, कन्हैया कुमार आदि उपस्थित थे।

