गया के नगर प्रखण्ड गया सदर के अमराहा ग्राम पंचायत शिक्षक नियोजन इकाई ग्राम पंचायत अमरोहा द्वारा आज एक निर्णय लिया गया जो प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलवंत पाण्डेय के दिशा निर्देश पर ग्राम पंचायत अमरोहा के पंचायत शिक्षक सचिव ने आज केंसर पिडीत शिक्षका शबनम खानम उर्दू पंचायत शिक्षका जो उर्दू प्रा विद्यालय लखनो में कैसर बिमारी से ग्रसीत रहने के कारण लम्बी चिकित्सा अवकाश का उपयोग करने के उपरांत विधालय में 29 12.2018 को योगदान कर आज तक शैक्षणिक कार्य कर रही है इन्हें ज्वाइन समय से आज तक वैतन में पूर्व पंचायत अमरोहा सचिव के द्वारा बहुत हरासमेंट किया गया,लेकिन आज उन्हें गया नगर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बलवंत पाण्डेय के द्वारा न्याय मिला,जिससे शबनम खानम में मिडिया को बताया कि हमारे लिए एक मसिहा के रूप में है प्रखण्ड विकास पदाधिकारी गया नगर,मुझे बहुत दिनों से मेरे काम किए हुए के लिए वर्तमान पंचायत सचिव के द्वारा निर्गत नहीं किया जा रहा था लेकिन आज प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने आज पंचायत अमरोहा सचिव शिक्षका को निर्देश दिए है कि इनका जब से योगदान विधालय में दिया गया है उसका सिर्फ वैतन भुगतान किया जाए सिर्फ,बिहार पंचायत प्राथमिक विद्यालय सेवा नियमावली 2020 में निहित अवकाश के अनुसार चिकित्सा अवकाश वैतन भुगतान एवं शेष अवधि का वैतन भुगतान देय नही होगा!
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,