up:भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने नगर सिकन्दराबाद के राधा कृष्ण मंदिर में भारत विकास परिषद के संस्थापक की मनायी जयंती।



उ0प्र0 के जिला बुलंदशहर के तहसील सिकन्दराबाद में जी0टी0 रोड खुरजा गेट चौकी के पीछे राधा कृष्ण मंदिर में भारत विकास परिषद संस्कार शाखा ने भारत विकास परिषद के संस्थापक डॉ सूरज प्रकाश जयंती के उपलक्ष्य में हवन यज्ञ किया व उनके जीवन शैली के बारे में विस्तृत जानकारी दी व उनको शत-शत नमन किया।

ब्यूरों- पवन शर्मा बुलन्दशहर।

Related posts