बरही विधायक ने आधार कार्ड बनाने के लिए विधानसभा में मांग उठाया





फोटो : बरही विधायक उमाशंकर अकेला

चौपारण प्रखण्ड के पौने दो लाख जनसंख्या में सिर्फ एक आधार कार्ड बनाने का केंद्र संचालित हैं । बरही विधायक सह सभापति निवेदन समिति के उमाशंकर अकेला ने चौपारण में आधारकार्ड बनवाने की मांग विधानसभा में रखी । विधायक ने कहा कि झारखण्ड सरकार द्वारा आधार कार्ड बनवाने का निबंधन प्रत्येक पंचायत के प्रज्ञा केंद्र को दिया गया था । जिससे आम लोगों को आसानी से आधार कार्ड बनवा पाते थे,लेकिन अभी के समय में सरकार सभी प्रज्ञा केन्द्रों को आधार कार्ड बनवाने का बंद कराकर सिर्फ प्रखण्ड में एक आधार कार्ड केंद्र संचालित करने का निर्देश दिया गया हैं ।जिससे आम जनता को आधार कार्ड बनवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता हैं । सरकार से मैं मांग करता हूँ कि पूर्व की तरह प्रत्येक पंचायत के प्रज्ञा केंद्र में आधार कार्ड बनवाने एवं सुधार करने की सुविधा मिलने से आधार कार्ड बनवाना आसान हो जाएगा जिससे छात्रबृत्ति, विकलांगता पेंसन, विधवा पेंसन, बृद्धा पेंसन सहित कई योजनाओं से आम जनता को इससे लाभ मिलेगा ।

Related posts