श्रोत्रिय ब्राह्मण , शोती, सारस्वत सब एक है,


श्रोत्रिय ब्राह्मण
जितने भी ब्राह्मण का परिचय आपको मिलेगा, वह स्थान या क्षेत्र विशेष से जुड़ा नाम मिलेगा , जैसे कन्नौज के कनोजिया , शाकलदीप से शाक्लदीपी, सरयु नदी पार से – सरयुपारी ,मिथिला से मैथिल , उड़ीसा/उत्कल से उत्कल ,
पर श्रोत्रिय स्थान विषयक ब्राह्मण नही है , वैदिक ब्राह्मण है जो वेदों को सुनकर आद रखते हुए वैदिक काल से पीढी दर पीढी स्मरण कर छपाई के काल तक याद रखा है ,
*****
चाणक्य श्रोत्रिय थे ( चाणक्य (अनुमानतः ईसापूर्व 375 – ईसापूर्व 283)महाराज नंद ने इनका काला रंग देख इन्हें आसन पर से उठवा दिया। इसपर क्रुद्ध होकर इन्होंने यह प्रतिज्ञा की कि जबतक मैं नंदों का नाश न कर लूँगा तबतक अपनी शिखा न बाँधूँगा। चाणक्य तक्षशिला(एक नगर जो रावलपिंडी के पास था- यही हिगँलाज पहाड है ) के निवासी थे।चाणक्य के शिष्य चन्द्र गुप्त मौर्य को सैंड्रोकोट्स और एंडोकॉटस के नाम से जाना जाता है।यह चेहरा से काला था , पर दिमाग से तेज , श्रोत्रिय दिमाग से तेज होते है , इन्होने वेद पुरानो को सुनकर कण्ठथ किया वह श्रोत्रिय ब्राह्मण कहलाता है , काले होने के कारण ही नन्द शासक ने इसे भोजन से बुलाकर बाहर कर दिया था , जिसका बदला इन्होने लिया और नन्दवँश का नाश कर दिया , कई श्रोत्रिय ब्राह्मण आपको कला मिलेगा ) , बुद्ध से पहले श्रोत्रिय मगध मे आ गये थे , गौतम बुद्ध (जन्म 563 ईसा पूर्व – निर्वाण 483 ईसा पूर्व) एक श्रमण थे, श्रोत्रिय ब्राह्मण खुद भोजन बनाते है खाते है , चाणक्य यही करता था ,

श्रौत्रिय ब्राह्मण को सारस्वत ब्राह्मण भी कहते है , बिहार , बँगाल मे श्रोत्रिय, मिथिला मे सोती हरियाणा , पँजाब और दिल्ली मे सारस्वत कहा जाता है,ये वैदिक ब्रह्मण होते है और याज्ञिक भी , वेद के ऋचाऔ को ये आद कर वैदिक परम्परा को आगे बढाया है , गीता सहित वेद और कर्म काण्ड के सैकडो श्लोक मे श्रोत्रिय की चर्चा मिलती है ,
कहा जाता है कि सरस्वती माँ के हाथ से जन्म लेने के कारण ये सारस्वत कहलाऐ , सुनकर वेदो के याद रखने से इन्हे श्रोत्रिय कहा जाता है. ये हिगँलाज से चलकर काश्मीर आए वहाँ से श्री बस्ती उतर प्रदेश आऐ,यहाँ से मगध राज्य मे आए , कहा जाता है श्रोत्रिय था कि चाणक्य / कोटिल्य श्रोत्रिय ब्राह्मण था,
भगवान बुद्ध को कुश का आसन देने वाले श्रोत्रिय ब्राह्मण ही थे , जिस पर बुद्ध ने साधना पूरी की थी , यह उनके जीवनी मे लिखा है ,

आज भी गया, पटना ,जहानावाद, विहार शरीफ , नालन्दा , नवादा, मुँगेर , जमुई , गिरिडीह, धनबाद , हजारीवाग , वोकारो , पुरूलिया , मेदनीपुर खडगपुर , दुमका , देवघर , जामताडा और राँची मे इनकी पुरानी जमीनदारी दिखती है ,
कहा जाता है दरँभगा के राजा लँगट सिह श्रोत्रिय थे, राजनीति मे दामोदर पाण्डेय हजारीबाग से 1970 के दशक मे काँग्रेस के साँसद और इन्टक नेता भी थे , देवघर के रोहिनी के 1960 के दशक मे विधायक थे , इसमे गोत्र मे विवाह प्रतिबन्धित है ,

बिहार- बँगाल मे मगध से ही श्रोत्रिय जगह- जगह गये,धनवाद के खानुडीह , कोडरमा का गुमो( मेरे पिता जी का मामा घर) , हजारीवाग का दैहर – बेढना ( मेरा- परिवार ) वडा और काला जमीँदार थे ,
विवाह पँचरत्न के लेखक – फलाहारी शर्मा इसी परिवार से थे .
गया के पहाडपुर सन्डेसर शिव मन्दिर क्षेत्र का जमीन्दार श्रोत्रिय थे, , मुगल काल मे परेशानी के कारण यह परिवार सन्डेसर से 30 किलो मी दक्षिण चोपारण के दैहर गाँव मे आ गये , दैहर से बेढना , पाण्डेयबारा , नवादा , रामजीत और विरनी ( बोकारो ) … मे यह कोशिक गोत्र का परिवार फैल गया , अब देश विदेश मे श्रोत्रिय परिवार बस रहे है ,

,,,,

…..श्रोत्रिय (सोती)

विप्रेभ्योपि ददौ धीमान वेदान साड्गाननुक्रमात ।

पाठयित्वा ततो विप्रः श्रोत्रियो विश्रुति गतः ॥३॥

जो बुद्धिमान विप्र छहो अंगो सहित अध्यापन द्वारा ब्रह्मणो को वेद ज्ञान प्रदान करता था वह श्रोत्रिय (सोती) के नाम से प्रसिद्ध हुआ ॥३॥

क्रियावन्तः श्रोत्रिया ब्रह्मनिष्ठा: | स्वयं जुह्वत एकर्षि श्रद्धयन्तः | तेषामेवैता ब्रह्मविद्यां वदेत | शिरोव्रतं विधिवद्यैस्तु चीर्णम् ||२|| ….
.मुण्डकोपनिषद

अर्थ :

Those who perform the rites, who are learned in scriptures(i.e. श्रोत्रिय ब्राह्मणas), who are well established in Brahman, who offer, of themselves, oblations to the (एकर्षि)one-seer(a form of Agni) with faith, to them alone one may expound this knowledge of Brahman, (to them alone) by whom the rite (of carrying Agni) on the head has been performed(चीर्णम्) according to rule. …

मुंडकोपनिषद

श्रोत्रिय ^१ संज्ञा पुं॰ [सं॰]

१. वह जो वेद वेदांग में पारंगत हो । वेदज्ञ ।

२. ब्राह्मणों का एक वर्तमान भेद । [को॰] ।

श्रोत्रिय ^२ वि॰

१. वेदज्ञ । वेद में पारंगत ।

२. विघेय । अनुशासनीय । वश्य ।

३. सभ्य । शिष्ट । सुसंस्कृत [को॰] ।

अन्य ब्राह्मण

ब्राह्मण (वर्ण) → ब्राह्मण समाज
प्रादेशिक प्रभेदानुसार

पंचगौड (सारस्वत · · कान्यकुब्ज · · गौड · · उत्कल व मिथिल) · · पंचद्रविड (महाराष्ट्रीय · · आंध्र तेलगु · · द्राविडी · · कानडी व गुजराथी)
महाराष्ट्रीय
(१) कोंकणस्थ · · (२) देशस्थ · · (३) क-हाडे · · (४) देवरूखे · · (५) काण्व · · (६) मैत्रायणी · · (७) सामवेदी · · (८) गोवर्धन · · (९ ) जवळ किंवा खोत · · (१०) कास्त · · (११) किरवन्त किंवा क्रमवंत · · (१२) पळशे · · (१३) सवाशे · · (१४) तिरंगुळ किंवा त्रिगर्त · · (१५) चरक · · (१६) माध्यंदिन · · (१७) जाबाल उर्फ, नार्मद · · (१८) अभीर · · (१९) सोपार · · (२०) खिस्ती · · (२१) हुसेनी · · (२२) कलंकी · ·

गुजराथी ब्राह्मण
.(१) अनावल, (२) औदीच्य, (३) बलं, (४) भार्गव, (५) भोजक, (६) बोरसाद, (७) खोवीस, (८) दधीच, (९) देसावल, (१०) गयावळ, (११) गिरनारा, (१२) गोंतीवाल, (१३) गोगली , (१४) हरसोला, (१५) जंबु, (१६) झालोरा, (१७) कंडोला, (१८) कपील, (१९) खदायता, (२०)खेडावल, (२१) मेवाड, (२२) मोढ, (२३) मोताला, (२४) नागर, (२५) नंदवाना, (२६) नंदोरा, (२७) नापल, (२८) पालिवाल, (२९) परजिआ , (३०) पुष्करणा, (३१) रायकवाल, (३२) रायस्थल, (३३) रूंडवाल, (३४) साछोरा, (३५) साजोद्रा, (३६) सारस्वत, (३७) सेवक, (३८) श्रीगौड, (३९) श्रीमाळी, (४०) सोमपुरा, (४१) सोरठिआ, (४२) तपोधन, (४३) उदंबरा, (४४) उन्बाल, (४५) वदाद्रा, (४६) वायदा, (४७) वेदांत

आंध्र उर्फ तेलगू
वर्णशालु, कमरूकुलु कर्णमक्कळु, माध्यंदिन, तैलंग, मुरकनाडु, आराध्य, याज्ञवल्क्य, कासरनाडु , वेलनाडु, वेंगिनाडु, वेदिनाडु, तैलंगसामवेदी, रामानुज, माघ्व, नियोगी.

द्राविड पोटजाती-
.ॠग्वेदी, कृष्णयजुर्वेदी, शुक्लयजुर्वेदी, सामवेदी, द्राविडअथर्ववेदी
कर्नाटिकांच्या पोटजाती-
कुमे, नागर, कोंकणी, हुबु, गौकर्ण, हविक्, तुलव, अम्मकोडग उर्फ कावेरी, नंबुद्री, पोट्टी, मुत्तडु, एलेडु, पट्टर

पंचगौड ब्राह्मणां
सारस्वत, (महाराष्ट्र ,पंजाब, सिंध, वगैरे )-श्रीकार, बारी, उर्फ बरोवी, रावणजाही शेतपाल, कुवचंद, पोखर्ण, कुडाळदेशकर, इत्यादि . कान्यकुब्ज, उर्फ कनोजी (संयुक्तप्रांत)-मिश्र, शुक्ल, दुबे, पाठक, पांडे, उपाध्ये, चोबे, दीक्षित, वाजपेयी, सर्वरिया इत्यादि.

गौड (बंगाल व बिहार)-राधाकुलीन, भंगकुलीन, वौशज, राधीयश्रोत्रीय, वरेंद्र, सत्पशती, वैदिक, अग्रधानी, मैरपोर, रपली, दैवज्ञ, मध्यदोषी, व्यासोक्त, पीरआली, इत्यादी. उत्कल (ओरिसा)-शाशनी,

श्रोत्रीय, पंडे, घातीय, महास्थान, कलिंग, इत्यादि. मैथिल-(तिर्हुत, सारण, पुरणिया नेपाळ प्रदेश), ओझा, ठाकूर, मिश्र, पूर, श्रोत्रीय, भुइहर
आधुनिक कालीन लोकगायन

Related Posts

Dhanbad:मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र

मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना

रेलवे स्टेशन के पास खोला सहायता केन्द्र

धनबाद (Dhanbad) : सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को दिया प्रशिक्षण वोटर्स के लिए बूथ में मोबाइल फोन ले जाना वर्जित

_सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को दिया प्रशिक्षण_ वोटर्स के लिए बूथ में मोबाइल फोन ले जाना वर्जित 30 से अधिक क्यूआरटी रहेगी भ्रमणसील _आईडेंटिटी कार्ड पहनना अनिवार्य_ धनबाद (Dhanbad) :जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा तथा वरीय पुलिस अधीक्षक श्री हृदीप पी जनार्दनन ने आगामी 25 मई को धनबाद लोकसभा क्षेत्र में मतदान को लेकर आज न्यू टाउन हॉल में सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को जीरो एरर तथा शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि मतदान के दिन बूथ में वोटर्स के लिए मोबाइल फोन ले जाना वर्जित रहेगा। उन्होंने कहा कि त्रुटि रहित चुनाव संपन्न कराने तथा ईवीएम की तकनीकी समस्या से निपटने के लिए हर प्रखंड में इलेक्शन कमिशन आफ इंडिया लिमिटेड के इंजीनियर तथा मास्टर ट्रेनर मौजूद रहेंगे। उपायुक्त ने कहा कि सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू कराए। हर 2 घंटे पर इसकी रिपोर्ट कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराए। कोई समस्या आने पर संबंधित विधानसभा के एआरओ से संपर्क करें। संध्या 5:00 बजे तक बूथ पर पहुंचने वाले मतदाताओं से वोटिंग जरूर कराए। उपायुक्त ने कहा कि 24 मई को तीनों डिस्पैच सेंटर से पोलिंग पार्टी चुनाव सामग्री लेकर संबंधित बूथ के लिए रवाना होगी। पोलिंग पार्टी तय वाहन में, रूट चार्ट के अनुसार, बिना रास्ते में रुके, अपने मतदान केंद्र पर पहुंचेगी। इसी प्रकार चुनाव संपन्न होने के बाद मतदान केंद्र से सीधे रिसीविंग सेंटर पहुंचेगी। उपायुक्त ने बूथ पर की जाने वाली तैयारी, मॉक पोल, मॉक पोल के बाद की प्रक्रिया, वोटिंग के दौरान, वोटिंग खत्म होने के बाद, प्रीसाइडिंग ऑफिसर डायरी, प्रपत्र 17 ए, 17 सी, पुरुष, महिला व थर्ड…

You Missed

सोनो(जमुई);- संविदा हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया बहिष्कार

सोनो(जमुई);- संविदा हड़ताली कर्मियों ने स्वास्थ्य सेवाओं का किया बहिष्कार

सोनो(जमुई):- दुकानदारों ने विद्यालय परिसर को बना दिया डंपिंग यार्ड,बदबू से परेशान बच्चे कचड़े के बदबू के बीच बच्चे पढ़ रहे स्वच्छता का पाठ

सोनो(जमुई):- दुकानदारों ने विद्यालय परिसर को बना दिया डंपिंग यार्ड,बदबू से परेशान बच्चे कचड़े के बदबू के बीच बच्चे पढ़ रहे स्वच्छता का पाठ

सोनो (जमुई);- नेचर विलेज ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक ग्रामीणों के सहयोग से गांवों का समेकित विकास संभव

सोनो (जमुई);- नेचर विलेज ने जनप्रतिनिधियों के साथ की बैठक ग्रामीणों के सहयोग से गांवों का समेकित विकास संभव

सोनो ( जमुई ):- श्रावणी मेले में डीएम ने सोनो के कांवरिया सुविधाओं का लिया जायजा

सोनो ( जमुई ):- श्रावणी मेले में डीएम ने सोनो के कांवरिया सुविधाओं का लिया जायजा

सोनो (जमुई) :- बिजली चोरी के मामले में पांच पर प्राथमिकी

सोनो (जमुई) :- बिजली चोरी के मामले में पांच पर प्राथमिकी

सोनो(जमुई):- कक्षा में खैनी खाने और जींस- टी शर्ट पहनने पर मांगा स्पष्टीकरण

सोनो(जमुई):- कक्षा में खैनी खाने और जींस- टी शर्ट पहनने  पर मांगा स्पष्टीकरण

सोनो (जमुई):- विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन संचालन में लापरवाही पर स्पष्टीकरण

सोनो (जमुई):- विद्यालय में चल रहे मध्याह्न भोजन संचालन में लापरवाही पर स्पष्टीकरण

सोनो ( जमुई ):-सावन में बंद रहती है बाबा झुमराज मंदिर में बलि पूजा सावन के पूर्व आखिरी पूजा, बाबा झुमराज मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

सोनो ( जमुई ):-सावन में बंद रहती है बाबा झुमराज मंदिर में बलि पूजा सावन के पूर्व आखिरी पूजा, बाबा झुमराज मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

सोनो(जमुई):- कुएं में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

सोनो(जमुई):- कुएं में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

सोनो (जमुई) :- विभाग की कार्रवाई में बिजली चोरी करते दो धराया

सोनो (जमुई) :- विभाग की कार्रवाई में बिजली चोरी करते दो धराया

सिक्योरिटी गार्ड आत्महत्या मामला परिजनों के बिना अनुमति के हुआ पोस्टमार्टम 

सिक्योरिटी गार्ड आत्महत्या मामला परिजनों के बिना अनुमति के हुआ पोस्टमार्टम 

सोनो(जमुई):- बिजली चोरी करते छह धराए,केस दर्ज

सोनो(जमुई):- बिजली चोरी करते छह धराए,केस दर्ज

Dhanbad:विक्की के मास्टरमाइंड से चल रहा है अवैध माइंस का करोबार मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है

Dhanbad:विक्की के मास्टरमाइंड से चल रहा है अवैध माइंस का करोबार मामला तेतुलमारी थाना क्षेत्र का है

Dhanbad:भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए एक महापर्व है जगन्नाथ यात्रा

Dhanbad:भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों के लिए एक महापर्व है जगन्नाथ यात्रा

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

Dhanbad:एडीएम लॉ एंड आर्डर ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

Dhanbad:अवैध बालू लदा हाईवा व ट्रैक्टर जब्त

Dhanbad:अवैध बालू लदा हाईवा व ट्रैक्टर जब्त

धनबाद एसएसपी ने बैंक मोड़ थाना में शहर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश

धनबाद एसएसपी ने बैंक मोड़ थाना में शहर के पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिए गए कई दिशा निर्देश

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ का झारखंड राज्य कार्यकारिणी कमेटी भंग: बसंत चौहान

अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ का झारखंड राज्य कार्यकारिणी कमेटी भंग: बसंत चौहान

धनबाद : 50 साल की महिला ने 25 साल के लडके से किया शादी तो मां बाप ने किया जायदाद से बाहर

धनबाद : 50 साल की महिला ने 25 साल के लडके से किया शादी तो मां बाप ने किया जायदाद से बाहर

सोनो (जमुई):-गंडा मोड़ से भगवाना तक बनाई जा रही है चार किलोमीटर लंबी सड़क पीएम सड़क के निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

सोनो (जमुई):-गंडा मोड़ से भगवाना तक बनाई जा रही है चार किलोमीटर लंबी सड़क पीएम सड़क के निर्माण में बरती जा रही है अनियमितता

झारखण्ड:हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने

झारखण्ड:हेमंत सोरेन तीसरी बार झारखंड के मुख्यमंत्री बने

गीतकार मुकेश सावन का नया म्यूजिक वीडियो ‘इश्क हुआ है’ को जी म्यूजिक ने किया जारी

गीतकार मुकेश सावन का नया म्यूजिक वीडियो ‘इश्क हुआ है’ को जी म्यूजिक ने किया जारी

नहीं रही गुजरे ज़माने की मशहूर अदाकारा  स्मृति बिस्वास

नहीं रही गुजरे ज़माने की मशहूर अदाकारा  स्मृति बिस्वास

धनबाद:स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

धनबाद:स्कूली छात्रों को यातायात नियमों के प्रति किया जागरूक

धनबाद विधायक राज सिन्हा मस्त भारती पब्लिक स्कूल मनईटाँड के प्रांगम में डीप बोरिंह की मांग पूरी कर विधिवत उद्धघाटन किया।

धनबाद विधायक राज सिन्हा मस्त भारती पब्लिक स्कूल मनईटाँड के प्रांगम में डीप बोरिंह की मांग पूरी कर विधिवत उद्धघाटन किया।

Dhanbad:एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत धनबाद विधायक राज सिन्हा ने वृक्षारोपण किया

Dhanbad:एक वृक्ष माँ के नाम” कार्यक्रम के तहत धनबाद विधायक राज सिन्हा ने वृक्षारोपण किया

जामताड़ा:योजना से जुड़िए और लिखिए सफलता की नई कहानी ;- उदय

जामताड़ा:योजना से जुड़िए और लिखिए सफलता की नई कहानी ;- उदय

टनकुप्पा-पहाड़पुर-गुरपा रेलखंड पर ऑटोमेटिक ब्लॉक सिगनलिंग सिस्टम चालू

चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी के नए बैच की शुरुआत 08 जुलाई से

चाणक्य आईएएस एकेडमी में यूपीएससी के नए बैच की शुरुआत 08 जुलाई से

Dhanbad:जिला के वरीय पदाधिकारियों ने अलग-अलग प्रखंडों में जाकर की विभिन्न योजनाओं की सघन समीक्षा

Dhanbad:जिला के वरीय पदाधिकारियों ने अलग-अलग प्रखंडों में जाकर की विभिन्न योजनाओं की सघन समीक्षा

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक

उपायुक्त ने मतदान केंद्रों के स्थल परिवर्तन के प्रस्ताव को लेकर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधि के साथ की बैठक

धनबाद:द्वितीय एसएसआर 2024 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने किया समीक्षा

धनबाद:द्वितीय एसएसआर 2024 के अंतर्गत चल रहे कार्यों का उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा ने किया समीक्षा

रंजीत शर्मा सांसद से मिल कर बधाई दिये एव धनबाद के बिकास. पर चर्चा की

रंजीत शर्मा सांसद से मिल कर बधाई दिये एव धनबाद के बिकास. पर चर्चा की

सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है सरोकार बनाने की चिंता नहीं अनुपमा सिंह

सरकारों को सरकार बनाने की चिंता है सरोकार बनाने की चिंता नहीं अनुपमा सिंह

गौशाला ओपी प्रभारी साहेब लोहा चोरी और अवैध लोहा गोदाम पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाए: भारतीय सर्वजन पार्टी

गौशाला ओपी प्रभारी साहेब लोहा चोरी और अवैध लोहा गोदाम पर पूर्णतः अंकुश लगाया जाए: भारतीय सर्वजन पार्टी

गौशाला ओपी क्षेत्र में दोनों पक्ष में हुई जम के मारपीट गंभीर रूप से घायल आनंद फानन में ले जाया गया चासनाला हॉस्पिटल।

गौशाला ओपी क्षेत्र में दोनों पक्ष में हुई जम के मारपीट गंभीर रूप से घायल आनंद फानन में ले जाया गया चासनाला हॉस्पिटल।

धनबाद के लाखों लोगों के जनभावना का ख्याल करते हुए धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग : ढुलू महतो

धनबाद के लाखों लोगों के जनभावना का ख्याल करते हुए धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग : ढुलू महतो

धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह आज झरीया पहुंचे। कार्यकताओ ने किया स्वागत

धनबाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह आज झरीया पहुंचे। कार्यकताओ ने किया स्वागत

धनबाद:उपायुक्त ने किया संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह का औचक निरीक्षण

धनबाद:उपायुक्त ने किया संप्रेक्षण गृह एवं विशेष गृह का औचक निरीक्षण

Dhanbad:अवैध स्टोन चिप्स लदा हाईवा व बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

Dhanbad:अवैध स्टोन चिप्स लदा हाईवा व बालू लदा ट्रैक्टर जब्त

धनबाद:उपायुक्त ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

धनबाद:उपायुक्त ने किया एसएनएमएमसीएच अस्पताल का औचक निरीक्षण

सोनो(जमुई):- नए कानून की जानकारी के लिए थाना परिसर में बैठक पुराने कानूनों में बदलाव से आमजनों को अधिक फायदा- एसडीपीओ

सोनो(जमुई):- नए कानून की जानकारी के लिए थाना परिसर में बैठक पुराने कानूनों में बदलाव से आमजनों को अधिक फायदा- एसडीपीओ

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

आईसेक्ट विश्वविद्यालय की ओर से जल संरक्षण को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, डायट में जिला स्तरीय टीएलएम मेला (शिक्षण अधिगम समाग्री) का आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हुई शामिल

हजारीबाग: डेंगू से बचाव और उसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन

हजारीबाग: डेंगू से बचाव और उसके रोकथाम के लिए जन जागरूकता रैली का आयोजन

हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल टूर्नामेंट का समापन सह पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कोल कंपनियों से जुड़े भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती समेत अन्य मामलों की बैठक

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई कोल कंपनियों से जुड़े भूमि हस्तांतरण एवं लीज बंदोबस्ती समेत अन्य मामलों की बैठक

झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) के प्रस्तावित बैठक एवं स्थल निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त ने की जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक

झारखंड विधानसभा की विशेष समिति (प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण) के प्रस्तावित बैठक एवं स्थल निरीक्षण कार्यक्रम को लेकर उप विकास आयुक्त ने की जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक

Dhanbad:छिनतई का विरोध करने पर अमरदीप को मारी थी गोली : एसएसपी

Dhanbad:छिनतई का विरोध करने पर अमरदीप को मारी थी गोली : एसएसपी

सोनो(जमुई):- हर भारतीय ने मनाया जश्न 13 साल का सूखा खत्म

सोनो(जमुई):- हर भारतीय ने मनाया जश्न 13 साल का सूखा खत्म

सोनो(जमुई):- पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह वर्तमान वार्ड सदस्य सांसद से की सड़क निर्माण की मांग

सोनो(जमुई):- पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह वर्तमान वार्ड सदस्य सांसद से की सड़क निर्माण की मांग

सोनो (जमुई):-मंत्री ने सोनो में किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ महिलाएं हुनरमंद होकर बनेगी आत्मनिर्भर- सुमित

सोनो (जमुई):-मंत्री ने सोनो में किया निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ महिलाएं हुनरमंद होकर बनेगी आत्मनिर्भर- सुमित

हजारीबाग:कर्ज़न ग्राउंड में प्रथम तीन दिवसीय हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल्स चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

हजारीबाग:कर्ज़न ग्राउंड में प्रथम तीन दिवसीय हजारीबाग डिस्ट्रिक्ट राइफल्स चैंपियनशिप 2024 का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का डीजीपी ने किया शुभारंभ

डिस्ट्रिक्ट राइफल शूटिंग प्रतियोगिता का डीजीपी ने किया शुभारंभ

धनबाद : जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागनी सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से की मुलाकात

धनबाद : जनता श्रमिक संघ की महामंत्री रागनी सिंह ने बीसीसीएल सीएमडी समीरन दत्ता से की मुलाकात

सोनो(जमुई):- खैरा-सोनो मार्ग पर शोभाखान के समीप हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल

सोनो(जमुई):- खैरा-सोनो मार्ग पर शोभाखान के समीप हुई बाइक दुर्घटना में दो युवक घायल

Dhanbad:जिलाध्यक्ष संतोष ने कहा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए  3 जुलाई 24 को समीक्षा होगा बैठक

Dhanbad:जिलाध्यक्ष संतोष ने कहा चुनाव में हार की समीक्षा के लिए  3 जुलाई 24 को समीक्षा होगा बैठक

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

Dhanbad:उप विकास आयुक्त ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक

Dhanbad:उप विकास आयुक्त ने की जिला टास्क फोर्स की बैठक

Dhanbad:जल संचयन के तहत ग्राउंडवाटर रिचार्ज से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान दें अधिकारी, लोगों को करें जागरूक- डीडीसी

Dhanbad:जल संचयन के तहत ग्राउंडवाटर रिचार्ज से संबंधित योजनाओं पर विशेष ध्यान दें अधिकारी, लोगों को करें जागरूक- डीडीसी

धनबाद:विशेष लोक अदालत में 1.66 अरब से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

धनबाद:विशेष लोक अदालत में 1.66 अरब से अधिक की परिसंपत्तियों का वितरण

धनबाद:बिना परिवहन चालान बालू लदे 2 हाईवा जब्त पूर्वी टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज

धनबाद:बिना परिवहन चालान बालू लदे 2 हाईवा जब्त पूर्वी टुंडी थाना में एफआईआर दर्ज

झारखण्ड:बढ़िया से रहियो बेटा, पहुँच के फोन करियो, हाँ मईया बेस के रहबो तोहनी बेस के रहियो

झारखण्ड:बढ़िया से रहियो बेटा, पहुँच के फोन करियो, हाँ मईया बेस के रहबो तोहनी बेस के रहियो

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने उप विकास आयुक्त सादात अनवर से किया मुलाक़ात

धनबाद विधायक राज सिन्हा ने उप विकास आयुक्त सादात अनवर से किया मुलाक़ात

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन ने समाहरणालय सभागार में सफाई कर्मियों, धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के अध्यक्ष श्री एम. वेंकटेशन ने समाहरणालय सभागार में सफाई कर्मियों, धनबाद नगर निगम, चिरकुंडा नगर परिषद एवं जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ की बैठक, दिया जरूरी दिशा – निर्देश

Dhanbad:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

Dhanbad:जनता दरबार में उपायुक्त ने सुनी आमजनों की शिकायत

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक

Dhanbad:उपायुक्त की अध्यक्षता में की गई झरिया पुनर्वास एवं विकास प्राधिकार (जेआरडीए) की समीक्षा बैठक

सोनो(जमुई):-झारखंड से लाई जा रही लग्जरी कार से शराब की खेप की पुलिस ने पीछा कर किया बरामद

सोनो(जमुई):-झारखंड से लाई जा रही लग्जरी कार से  शराब की खेप की पुलिस ने पीछा कर किया बरामद

सोनो(जमुई):- सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट ने 51वीं बार किया रक्तदान रक्तदान से नहीं आती शरीर में कोई कमजोरी

सोनो(जमुई):- सशस्त्र सीमा बल के सहायक कमांडेंट ने 51वीं बार किया रक्तदान रक्तदान से नहीं आती शरीर में कोई कमजोरी

सोनो (जमुई):- उचक्के हो रहे मालामाल सोनो चौंक से उड़ाया 2.34 लाख

सोनो (जमुई):- उचक्के हो रहे मालामाल सोनो चौंक से उड़ाया 2.34 लाख

सोनो(जमुई):- गुप्त सूचना के आधार पर 66 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धराया

सोनो(जमुई):- गुप्त सूचना के आधार पर 66 बोतल विदेशी शराब के साथ एक धराया

सोनो( जमुई ):- प्रखंड के सभी रसोइयों को मिला प्रशिक्षण, सुधरेगी एमडीएम की गुणवत्ता

सोनो( जमुई ):- प्रखंड के सभी रसोइयों को मिला प्रशिक्षण, सुधरेगी एमडीएम की गुणवत्ता

धनबाद पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

धनबाद पुलिस मुख्यालय में वरीय पुलिस अधीक्षक श्री ह्रदीप पी जनार्दनन महोदय के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई

धनबाद:विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित प्रेस वार्ता

धनबाद:विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित प्रेस वार्ता

Dhanbad:अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आईआईटी आईआईएम धनबाद के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रजनी सिंह द्वारा अशोक सिंह को किया गया सम्मानित

Dhanbad:अच्छी रिपोर्टिंग के लिए आईआईटी आईआईएम धनबाद के मीडिया प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर रजनी सिंह द्वारा अशोक सिंह को किया गया सम्मानित

बेहतर झारखंड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने गुरुनानक कॉलेज में छात्रवृत्ति अभियान चलाया

बेहतर झारखंड और हिंदुस्तान पेट्रोलियम ने गुरुनानक कॉलेज में छात्रवृत्ति अभियान चलाया

सोनो(जमुई):- भारतीय मजदूर संघ की बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा

सोनो(जमुई):- भारतीय मजदूर संघ की बैठक में सांगठनिक विस्तार पर चर्चा

सोनो(जमुई):- 26 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार गिरफ्तार

सोनो(जमुई):- 26 लीटर विदेशी शराब के साथ एक बाइक सवार गिरफ्तार

सोनो(जमुई):- हरसंभव मदद का आश्वासन पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व विधान पार्षद,

सोनो(जमुई):- हरसंभव मदद का आश्वासन पीड़ित परिवारों से मिले पूर्व विधान पार्षद,
%d bloggers like this: