जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के विभिन्न क्षेत्रो मे बालू के खिलाफ को चलाए जा रहे अभियान को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह मंगलवार को देर रात्रि में अवैध खनन के खिलाफ मंझवे में छापेमारी की। गांव में अवैध बालू खनन और स्टॉक रखने का मामला सामने आया था। इस दरम्यान कई बालू लदे वाहन को कब्जे में लिया । जिलाधिकारी ने इन वाहनों पर विधि सम्मत जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी अवनीश सिंह ने बताया कि जिले में अवैध रूप से बालू उत्खनन की बात कही जा रही थी । जिसको लेकर एक टीम गठित कर रात्रि में वे लोग छापेमारी के लिए निकले। उनके साथ एसडीएम अभय कुमार तिवारी भी शामिल थे। मंझवे गांव में सरकारी भूखंड पर अवैध खनन के बाद बालू का स्टॉक पाया गया। जिसको जब्त कर लिया गया है। उन्होंने सम्बंधित भूखंड का तुरंत घेराबंदी किए जाने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे जहां जमीन सुरक्षित रहेगी वहीं अवैध बालू के भंडारण पर भी रोक लगेगी।डीएम ने तल्ख तेवर अपनाते हुए कहा कि अवैध खनन के मामले में जीरो टॉलरेंस की नीति को आत्मसात किया जा रहा है। सम्पूर्ण जिला में अवैध उत्खनन पर रोक लगाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को सजग और सचेत रहकर माफियाओं के खिलाफ यथोचित कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज इस मामले में निष्ठा के साथ दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं , जिसका सकारात्मक परिणाम परिलक्षित होने लगा है। उन्होंने अवैध खनन को रोकने के लिए कठोरतम कदम उठाए जाने का ऐलान किया।उधर जिलाधिकारी के सख्त रुख को देखकर खनन माफिया बैकफुट पर नजर आने लगे हैं। नदी घाटों पर वाहनों का जमावड़ा अब नजर नहीं आने लगा है। सम्बंधित अधिकारी इस मामले में चुस्त – दुरुस्त दिखने लगे हैं।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस