बिहार:सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट के चैयरमेन से मिलने आए गाँव के लोग की समस्या का समाधान होगा- विवेक कल्याण




गया के बोधगया में आज कई गाँवों से पानी और राशन की समस्या को लेकर अलग अलग गॉव की महिलाएं सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट की प्रागण में मुलाकात करने आयी है इनके समस्या को सिद्धार्थ कम्पैशन ट्रस्ट सह इंटरनेशनल वियतनामी बुद्धिस्ट कम्युनिटी इस कार्य कोजल्द से जल्द पूरा करेगी और सभी के बातों को ध्यान से सुनकर चेयरमैन विवेक कल्याण ने कहा कि सभी की हर समस्या का समाधान जल्द से जल्द किया जाऐगा!

Related posts