जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोलीबारी की सूचना बताते चले कि जमुई लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी झाझा थाना क्षेत्र के धोबियाकुरा निवासी उपेंद्र रविदास पर नकाबपोश अपराधियों द्वारा गोलीबारी का मामला सामने आया है। घटना थाना क्षेत्र के एनएच 333 सोनो झाझा मार्ग पर पंचपहाड़ी के समीप शुक्रवार शाम की है।इस बाबत उपेन्द्र रविदास में सोनो पुलिस को आवेदन देकर मामले की जानकारी दी है।दिए आवेदन में उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम को जमुई से खैरा सोनो होते हुए वह घर लौट रहे थे इसी दौरान शाम 4:50 बजे पंचपहाड़ी के समीप पहले से घात लगाए पांच छह की संख्या में अपराधियों ने उनकी गाड़ी को रोकने का इशारा किया। गाड़ी रुकते ही सभी अपराधियों ने गाड़ी को घेर लिया। उनमें से दो तीन नकाब में था।मामले को देख ड्राइवर ने गाड़ी भगा दिया, तभी अपराधी पीछे से गोलीबारी करने लगा।वेलोग किसी तरह वहां से जान बचाकर भागे। उपेंद्र ने बताया कि वह किसी अपराधी को पहचान नहीं सका। पूर्व में भी उनसे मोबाइल से पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी। मोबाइल का लोकेशन केशोफरका था, जिसको लेकर मुंबई में मामला भी दर्ज कराया गया था। उन्होंने बताया कि राजनीति के तहत ही उनपर षडयंत्र रचा जा रहा है। थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने बताया कि आवेदन के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,