जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत थाना क्षेत्र के जुगड़ी घाट से बालू ढुलाई में लगे ट्रैक्टरों का परिचालन निजी जमीन पर रास्ता बनाकर किया जा रहा है। जमीन मालिक द्वारा इसका विरोध करने पर ट्रैक्टर मालिक मारपीट पर उतारू हो जाता है।अब पीड़ित ने थानाध्यक्ष सहित एसडीपीओ झाझा, एसपी जमुई को आवेदन देकर मामले की जानकारी देते हुए न्याय की गुहार लगाई है। जुगड़ी के दिवाकर सिंह उर्फ कल्लू सिंह ने दिए आवेदन में गांव के ही तेरह लोगों को आरोपित करते हुए बताया कि जुगड़ी घाट से कुछ ट्रैक्टर मालिकों द्वारा एक चालान कटा कर दिन भर उनके निजी जमीन पर रास्ता बनाकर नाजायज तरीके से बालू ढुलाई का कार्य किया जाता है। शिकायत करने पर सभी एकमत होकर मारपीट पर उतारू हो जाता है। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपितों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है और उसके साथ कभी भी कुछ भी अप्रिय घटना हो सकती है। दिवाकर सिंह ने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई करते हुए उनके निजी जमीन से बालू ढुलाई को बंद करने की मांग की है।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान