जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आज आदर्श मध्य विद्यालय में बाल अधिकार सप्ताह के मौके पर बुधवार को समग्र सेवा संस्थान जमुई व चाइल्ड लाईन के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड के आदर्श मध्य विद्यालय सोनो में चाइल्ड लाइन से दोस्ती कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मौके पर बाल अधिकार, बाल विवाह, बाल श्रम,शिक्षा, स्वास्थ्य के मुद्दे पर चर्चा की गई तथा समिति के माध्यम से बच्चों के अधिकारों को सुनिश्चित करने का निर्णय लिया गया। बाल अधिकार संरक्षण के मुद्दे पर जानकारी देते हुए चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने बताया कि कोई भी बच्चा शोषण का शिकार ना हो, इस बात का ध्यान रखना है। बच्चों के साथ हो रही किसी भी समस्या के लिए तुरंत चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर कॉल कर सूचना दें। हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम बच्चों के लिए प्रदान की जा रही सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को की जानकारी समुदाय को प्रदान करें।कार्यक्रम में बाल अधिकारों के संबंध में जानकारी दी गई।