मधुबनी संसदीय क्षेत्र साहरघाट में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी का पुण्यतिथि मनाया गया। जिसमें समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल, पूर्व जिला पार्षद अजय भगत, मुकेश पासवान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। मैके पर समता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उदय मंडल ने कहा कि अटल जी एक कुशल राजनीतिज्ञ, प्रखर वक्ता एवं महान कवि थे। हम सबको उनसे प्रेरणा लेने की जरूरत है। वो विपक्ष में रहकर भी सरकार में प्रतिनिधित्व करते थे एवं उन्ही के कार्यकाल में भारत परमाणु सम्पन्न देश बना। मैथली भाषा को अष्टम सूची में जगह उन्होंने हीं प्रदान किया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि लोग कहते हैं कि पाकिस्तान डरा हुआ है लेकिन सच्चाई तो ये है कि आज नेपाल जैसे देश भी भारत को आँख दिखता है। जब अटल जी तब उन्होंने पाकिस्तान को डराया हीं नही बल्कि धूल चटाया था। बड़बोलेपन में पाकिस्तान भारतीय सीमा घुस आया था तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी एवं रक्षा मंत्री जॉर्ज फ़र्नान्डिस जी ने कारगिल के युद्ध मे पाकिस्तान को छठी का दूध याद दिलाया था। लेकिन आज दुख होता है हर जगह से उनका नाम हटाया जा रहा है बैनर पोस्टर में उनका फोटो नही लगाया जाता है जो दुर्भाग्य है। हमें केवल उनके जयंती या पुण्यतिथि पर याद करके उन्हें भूल नही जाना है बल्कि उन्हें अपने दिलों में बसाना है और आने वाली पीढ़ी को उनके बारे में बताना है जिससे वो प्रेरणा ले सके।
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून