गया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच उम्मीदवारों की सुरक्षा को देखते हुए कई एग्जाम को पहले ही रद्द कर दिया गया है। अब सेना भर्ती गया, रैली के सफल उम्मीदवारों को यह सूचित किया जाता है कि सेना भर्ती गया, रैली मार्च 2021 का कॉमन एंट्रेंस एग्जाम जो कि 29 अगस्त 2021 को था अब स्थगित हो गया है और कॉमन एंट्रेंस एग्जाम की नई तिथि बाद में सूचित किया जाएगा। सभी मेडिकल रिव्यू फिट अभ्यार्थियों को जो एडमिट कार्ड 23 अगस्त 2021 को जारी किया जाना था अब उसकी नई तिथि बाद में सूचित किया जाएगा। उक्त जानकारी सेना भर्ती गया के निदेशक कर्नल के एस मलिक ने दी।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल