जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सभी बैंकों की सुरक्षा भगवान भरोसे है बताते चलें कि मंगलवार को चकाई स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से लाखों रुपए की लूट की घटना ने बैंकों की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। इस लूट की घटना ने बता दिया कि जिन बैंकों को लोग अपनी जमा पूंजी की सुरक्षा के लिए सबसे उपयुक्त मानते हैं वह खुद कितना सुरक्षित है। इस लिहाजा सोनो में भी बैंकों की सुरक्षा को लेकर प्रशासन का सतर्क रहना लाजमी है। मंगलवार को चकाई में बैंक लूट की घटना के बाद भास्कर ने सोनो में बैंकों की सुरक्षा को लेकर रियलिटी चेक किया तो कई खामियां नजर आई। बैंक की सुरक्षा को लेकर यूं तो आए दिन बैंकर्स और प्रशासन की बैठक होती है। पुलिस भी बैंकर्स को सुरक्षा देने का भरोसा देती है, लेकिन मंगलवार को बैंकों के कामकाज के वक्त पुलिस दूर-दूर तक कहीं नजर नहीं आई। यहां पुलिस प्रशासन बैंकों की सुरक्षा को लेकर कितनी संजीदा है, यूको बैंक सोनो, बैंक ऑफ इंडिया अगहरा सहित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक की सभी शाखाओं में तैनात बिना लाठी के चौकीदार इस बात को अच्छी तरह से बता देते हैं।इन बैंकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी इन चौकीदारों के कंधों पर ही है। ऐसे में हमारे बैंक कितने सुरक्षित हैं इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। गौरतलब हो कि सोनो में यूको बैंक सोनो, बैंक ऑफ इंडिया डुमरी, बैंक ऑफ इंडिया अगहरा, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सोनो, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक खपरिया, दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक बटिया की शाखा है। बैंकों की सुरक्षा खुद के जिम्मे है।बैंको में लगा सीसीटीवी कैमरा व अलार्म ठीक मिला। कभी-कभी पुलिस भी हाजिरी लगाने आती है।
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर
सोनो( जमुई):- सड़क दुर्घटना में घायल युवक की प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर