धीरज
गया केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह के गया आगमन पर स्वागत की भव्य तैयारी जदयू व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने कर ली है ।व्यवसायिक प्रकोष्ठ जदयू गया जिला के सभी जिला एवं महानगर उपाध्यक्ष, महासचिव, एवं सचिव एवं प्रखंड अध्यक्ष गण, जदयू कार्यकर्ता 4 सितंबर दिन शानिबार समय 1बजे दोपहर स्थान-पंचायती अखाड़ा, टीचर ट्रेनिंग स्कूल, संघत के पास माननीय इस्पात मंत्री भारत सरकार श्री रामचंद्र प्रसाद सिंह जी का स्वागत किया जाएगा, साथ में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ऊपेंद्र विभूति पटना से आ रहे है। होल्डिंग एवं बैनर से गया शहर को पाठ दिया गया है, पंचायती अखाड़ा के पास व्यवसायिक प्रकोष्ठ के द्वारा स्टॉल बना दिया गया है जहां पर सभी कार्यकर्ता को 1 बजे तक पहुंच कर कतार वध होकर अंग वस्त्र एवं फूल माला से माननीय आरसीपी सर का स्वागत करेगा । साथ में व्यवसायिक प्रकोष्ठ इस खुशी में बाजे ,गाजे ,ढोल , तबला बजाकर स्वागत करेगा । व्यवसायिक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं में खुशी एवं उल्लास है ।और सैकड़ों कार्यकर्ता की मौजूदगी में भव्य स्वागत व्यवसायिक प्रकोष्ठ करेगा। बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश प्रसाद, संजीत उर्फ बबलू, पुष्पा देवी, सुनील घोष नगर अध्यक्ष नीरज वर्मा, विमल रंजन, संजय कुमार सिन्हा , प्रवक्ता दिग्विजय , मुन्ना गुप्ता, भरत शर्मा, आदि मौजूद रहे ।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल