गया
गया जिला की दिव्यांग जन अध्यक्ष ‘सुश्री रीता रानी प्रसाद’ जी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय ‘जीतन राम मांझी’ से औपचारिक मुलाकात की और उन्होंने निशक्त आयुक्त डॉ शिवाजी सर कमिश्नर साहब द्वारा लिखित पुस्तक “बाधा मुक्त वातावरण” पुस्तक उन्हें भेंट किया गया है। इस मौके पर उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री को दिव्यांग जनों की समस्याओं से भी अवगत कराया तथा सुश्री रीता रानी प्रसाद द्वारा कामों से प्रभावित भी हुए हैं जोकि निशक्त आयुक्त डॉक्टर शिवाजी जी द्वारा कामों को भी काफी प्रभावित एवं सराहनीय बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने उपलब्धियां गिनाई जो कि एक बहुत बड़ा मायने रखता है!
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान