गया में प्रशिक्षु कैडेट को प्रेरित करने के उद्देश्य से अफसर प्रशिक्षण अकादमी, गया द्वारा नियमित रूप से प्रेरक वार्त्तालाप एवं संगोष्ठी सेमिनार श्रृंखला का आयोजन किया जाता है। इस श्रृंखला के तहत अकादमी द्वारा दिनांक 09 सितंबर 2021 को आयोजित कार्यक्रम में कारगिल युद्ध के नायक अवकाश प्राप्त सोनम वांगचुक, महावीर चक्र को आमंत्रित किया है। भविष्य के सैन्य नेताओं के साथ अपनी बातचीत के दौरान, अनुभवी अधिकारी ने संघर्ष के दौरान दुर्गम इलाकों और प्रतिकूल परिस्थितियों में अपनी वीरता की गाथा सुनाई!कारगिल संघर्ष के दौरान कर्नल वांगचुक द्वारा प्रदर्शित वीरता और नेतृत्व के गुणों को अकादमी के जेंटलमैन कैडेट्स ने खूब सराहा है ।
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल
सोनो(जमुई):- जमीन विवाद में मारपीट तिलवरिया में महिला सहित पांच घायल