*
गया गया जिला का 157वां स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा साइकिल रैली का आयोजन किया गया है।इस साइकिल रैली में हजारों की संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं एवं काफी संख्या में पदाधिकारी, नागरिक, मीडिया प्रतिनिधि, स्वतंत्रा-सेनानी, युवा, शिक्षक-गण, बुद्धिजीवी वर्ग तथा जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लेकर स्थापना दिवस का स्वागत किया गया है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भी स्थापना दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है।
जिला पदाधिकारी द्वारा साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर टावर चौक से गांधी मैदान स्टेडियम के लिए रवाना किया गया हु। जिला पदाधिकारी द्वारा साइकिल चलाकर लोगों को प्रोत्साहित एवं उत्साहित किया गया है। अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त, नगर पुलिस अधीक्षक सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा भी साइकिल चलाकर छात्र-छात्राओं को उत्साहित किया गया है।साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला वासियों को संदेश देने तथा पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने का कार्य किया है।
गांधी मैदान स्टेडियम में साइकिल रैली को संबोधित करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं एवं जिला वासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं तथा बधाई देते हुए गया जिला को विकास के पथ पर और अधिक प्रभावी ढंग से कार्य करने का अनुरोध किया है। जिला वासियों से अपील किया कि वे गया जिले के ऐतिहासिक,आध्यात्मिक एवं गौरवशाली सभ्यता एवं संस्कृति तथा इसके इतिहास को अक्षुण्ण रखने का कार्य करें ताकि जिले के वर्तमान को विकसित किया जा सके। इस साइकिल रैली में मुख्य रुप से जिला स्तरीय पदाधिकारी-गण, स्वतंत्रता सेनानी श्री राजेंद्र दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता मोती करीमी, सच्चिदानंद प्रेमी, शिव बच्चन राय सहित विभिन्न छात्र-छात्राएं, शिक्षक गण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान
सोनो(जमुई):-हिन्दी हमारी अस्मिता की पहचान