जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अमेठियाडीह गांव में आज बिजली विभाग के कर्मियों द्वारा पूरे गांव का बिजली बंद कर दिया गया बताते चलें कि राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग द्वारा इन दिनों लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के जहां एक ओर कनेक्शन काटे जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिजली चोरी के खिलाफ भी विभाग छापेमारी कर केस दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है। शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग सख्ती बरत रही है। इस अभियान में बिजली विभाग के कनीय अभियंता रौशन कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रतिदिन कहीं ना कहीं छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में बिजली विभाग ने शुक्रवार को अमेठियाडीह गांव की बिजली आपूर्ति बंद कर दी। जेई ने बताया कि अमेठियाडीह गांव में बिजली कनेक्शन नहीं रहने व बिल बकाया रहने के कारण शुक्रवार को अमेठियाडीह गांव की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई है। गौरतलब हो कि अब तक बिजली विभाग ने बकाया राजस्व की वसूली में तेजी लाने को लेकर तकरीरबन दर्जनभर गांवों की बिजली आपूर्ति बंद कर दी थी, जिसे बिल भुगतान के बाद पुनः चालू किया गया।
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,
सोनो(जमुई):-नए थाना प्रभारी को चोरों का एक चैलेंज पुलिस गश्ती पर सवाल पुलिस की सुस्ती का फायदा उठा रहे चोर, लगातार हो रही चोरी की घटनाएं एक साथ ज्वेलरी दुकान सहित तीन घरों में लाखों की संपत्ति की चोरी,