जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
बच्चों ने प्रभात फेरी निकालकर सभी बुजुर्गों और परिजनों से शराब सेवन को लेकर जागरूक करते हुए एक प्रभात फेरी निकाली बताते चलें कि नशे को दूर भगाना है, खुशहाली को लाना है। नशा नाश का जड़ है भाई,घर घर में है आग लगाई आदि नारों से शुक्रवार को प्रखंड के तमाम गलियां, सड़कें गुंजायमान होती रही। स्कूली बच्चों मद्य निषेध दिवस के मौके पर प्रभातफेरी निकालकर लोगों को नशा मुक्ति से संबंधित जागरूकता का बखूबी संदेश दिया। बच्चों द्वारा लगाए जा रहे नारे लोगों को खूब आकर्षित कर रहे थे। नशा मुक्ति के जागरूकता अभियान में सरकारी विद्यालयों के साथ बड़ी संख्या में निजी विद्यालयों के बच्चों ने भी भाग लिया।वहीं अंचलाधिकारी राजेश कुमार भी नशा मुक्ति के खिलाफ जागरूकता अभियान में बच्चों के साथ शामिल होकर उनका हौसला बढ़ाया।आदर्श मध्य विद्यालय सोनो में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, परियोजना बालिका उच्च विद्यालय में राजेश कुमार, कन्या मध्य विद्यालय में लीना कुमारी,उत्क्रमित मध्य विद्यालय सोनो में रणधीर कुमार सिंह,प्राथमिक विद्यालय प्रखंड कोलनी में प्रधानाध्यापक सोफेन्द्र पासवान, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मड़रो में धर्मेंद्र कुमार सिंह आदि के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने नशामुक्ति का संकल्प लिया।वहीं विद्यालयों में बच्चों के बीच नशा मुक्ति को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य शिक्षा विभाग के निर्देश पर भाषण, पेंटिंग, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।प्रखंड कार्यालय में बीडीओ ममता प्रिया के नेतृत्व में सभी कर्मियों ने आजीवन नशा नहीं करने का संकल्प लिया तो सोनो थाना में थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम ने सभी पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को नशा नहीं करने की शपथ दिलाई।
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित
सोमो (जमुई):-मंत्री ने विद्यालय भवन की रखी आधारशिला नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार सूबे के विकास के लिए है संकल्पित- सुमित