जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के अमेठियाडीह और असरहुआ गांव में बिजली चोरी के आरोप में कुल 6 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई गई । बताते चलें कि सहायक विद्युत अभियंता झाझा राकेश कुमार दुबे , कनीय विद्युत अभियंता रोशन कुमार , मानव बल मुरारी कुमार , विनोद कुमार , मिथिलेश कुमार के द्वारा टीम गठित कर दोनों गांव में छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान अमेठियाडीह गांव के संजीव सिंह पिता स्वर्गीय वासुदेव सिंह को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया जिसके ऊपर पूर्व से ₹26430 का बकाया बिजली बिल था और फिर दूसरे नाम से कनेक्शन लेकर बिजली की चोरी की जा रही थी । जिसका कुल बकाया ₹6339 है यानी कुल मिलाकर बिजली विभाग को ₹32769 का जुर्माना लगाया गया है । जबकि दूसरा उत्तम सिंह पिता स्वर्गीय जयप्रकाश सिंह के ऊपर कुल 43618 रूपया , तीसरा शिव शंकर सिंह पिता जया सिंह के ऊपर 78282 रूपया , जबकि चौथा चरका पत्थर थाना क्षेत्र के असरहुआ गांव के प्रमिला देवी पति स्वर्गीय उपेंद्र मंडल ₹1610 , नौरंगी यादव पिता लेखा यादव 17220 रुपया , रवि यादव पिता परमेश्वर यादव ₹10790 का जुर्माना लगाया गया है सभी के ऊपर सोनो तथा चरका पत्थर थाना में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है और जल्द ही सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी ।