जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल के अध्यक्षता में रविवार को स्थानीय आदर्श मध्य विद्यालय परिसर में संघ के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित की गई । बैठक में संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह व प्रदेश कोषाध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष रवि कुमार यादव के द्वारा संयुक्त रूप से सदस्यता अभियान की शुरुआत की गई । संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद कौशल सिंह ने कहा कि सरकार ने शिक्षकों के मूल वेतन में 01 अप्रैल 2021 से 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का आदेश तो जारी कर दिया । बैठक में 31 दिसंबर तक सदस्यता अभियान को पूर्ण करने का प्रस्ताव पारित किया गया , लेकिन अबतक शिक्षकों को ना तो बढ़े हुए वेतन की राशि मिली है और ना ही एरियर का भुगतान हुआ है । उन्होंने कहा कि दिसंबर माह के वेतन के साथ अगर सभी शिक्षकों को एरियर सहित 15 प्रतिशत वेतन वृद्धि की राशि नहीं मिलेगी तो शिक्षक इंटर और मैट्रिक परीक्षा के दौरान वीक्षण का कार्य नहीं करेंगे । उन्होंने सभी शिक्षक से संघ की सदस्यता ग्रहण कर संघ को मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया । संघ के प्रदेश कोषाध्यक्ष रवि कुमार यादव ने कहा कि शिक्षकों के वेतन में 15 प्रतिशत की वृद्धि करने के बजाय आनलाइन कैलकुलेटर वगैरह तैयार करने के नाम पर 08 माह से गुमराह किया जा रहा है । जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान ने कहा कि शिक्षकों के ट्रांसफर के नाम पर दो साल से सिर्फ टाल मटोल किया जा रहा है और सॉफ्टवेयर तैयार करने का बहाना बनाया जा रहा है. प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाबजूद भी अप्रशिक्षित शिक्षकों को दो साल से वेतन नहीं दी जा रही है, नव प्रशिक्षित शिक्षकों को अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है । साथ ही डीपीई उतीर्ण शिक्षकों को भी अंतर वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है । जिससे शिक्षकों में भारी आक्रोश व्याप्त है और आंदोलन करने के लिए विवश हो चुके है । बैठक में जिलाध्यक्ष रवि यादव, जिला महासचिव जयप्रकाश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष लखन मंडल, पूर्व अध्यक्ष प्रणव शेखर, मनोज दुबे, जिला प्रतिनिधि मो. शमीम अख्तर, कोषाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, रत्नेश्वर पांडेय, विकास कुमार, बशिष्ठ नारायण झा, मो. शमशु जोहा, मो. कय्यूम अंसारी, मो. अली हुसैन, सीताराम यादव, सोनू, मो. शिवगत उल्लाह, पवन कुमार , मो. मुजाहिद हुसैन, गणेश मंडल , रविंद्र कुमार संत सहित सभी प्रतिनिधि उपस्थित थे ।