गया जिले के बाराचट्टी के बारे में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी-सह-निर्वाची पदाधिकारी, बाराचट्टी द्वारा आज बताया गया कि प्रखंड में 13 पंचायत हैं जिसमें 95,486 मतदाता हैं और उसमें से 48,836 पुरुष मतदाता, 46,650 महिला मतदाता हैं। कुल 1,370 उम्मीदवारों द्वारा चुनाव हेतु नामांकन किया गया है जिसमे जिला परिषद पद के लिए 27 उम्मीदवार,वही मुखिया पद के लिए 91 उम्मीदवार,वही ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 822,और पंचायत समिति पद के लिए 113, सरपंच पद के लिए 70 एवं वही पंच पद के लिए 247 उम्मीदवार हैं। इस प्रखंड में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 182 है।
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून
सोनो(जमुई):-स्टार लगे स्कार्पियो से की जा रही थी शराब की तस्करी, उत्पाद पुलिस ने चार किलोमीटर तक किया तस्करों का पीछा हाथ लगा तो सिर्फ खाली बोतल और खाली कार्टून