जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनो चौक से पुवॅ महज दो सौ मीटर की दूरी पर एक खाली पड़े घर मे चोरो ने किया हाथ साफ । बताते चले कि अपनी भतीजी की शादी में शामिल होने गए घरवाले, तो चोरों ने सूने घर को निशाना बनाया और नकदी जेवर सहित लाखों की चोरी कर ली। मामला सोना थाना क्षेत्र के सोनो चौंक का है। पीड़ित दिवाकर मिश्रा ने सोनो थानाध्यक्ष को आवेदन देकर मामले में अपने गोतिया खैरा थानाक्षेत्र के देहरीडीह निवासी राकेश मिश्रा को आरोपित करते हुए बताया है कि वह बीते पांच वर्ष से सोनो में अपना घर बनाकर रह रहे हैं, जबकि उनका पैतृक घर देहरीडीह है। बीते 12 दिसंबर को शाम चार बजे के करीब परिवार के सभी सदस्यों के साथ घर में ताला लगाकर भतीजी की शादी में शामिल होने देहरीडीह गए थे। सोमवार शाम में जब वापस लौटे तो देखा कि सीढ़ी के दरवाजे का ताला तोड़कर चोरों ने घर में गोदरेज, ट्रक,पलंग में रखा दो लाख सात हजार नकद व जेवरात की चोरी कर ली है। नकदी, गाड़ी की किस्त जमा करने के लिए रखा गया था। दिवाकर ने बताया कि घटना में गोतिया देहरीडीह निवासी राकेश मिश्रा शामिल है। उसने एक सप्ताह पूर्व उसके मां के साथ मारपीट भी किया था। राकेश मिश्रा का भाई मुकेश मिश्रा ने उसके भाई को बर्बाद करने की धमकी भी दी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट