गया में भी लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार मामले में जांच कर रही एस आई टी टीम के रिपोर्ट के अनुशार किसानों को जान, बुझ कर साजिसन गाड़ियों से कुचल कर मारे जाने की बाते सामने आने पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी हेतु राहुल गांधी आज लोकसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव लाएंगे।अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के सदस्य सह क्षेत्रीय प्रवक्ता बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व सांसद रंजीत सिंह उर्फ रंग बाबू, पूर्व विधायक डा युगल किशोर प्रसाद, मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष युगल किशोर सिंह, विद्या शर्मा, अमरजीत कुमार, टिंकू गिरी, असरफ इमाम, फिरोज रजा, विनोद उपाध्याय, राजेश्वर पासवान, सुरेन्द्र मांझी, अरुण कुमार पासवान आदि ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के उपरांत विशेष जांच टीम द्वारा लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार कांड में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, उनके बेटे, सहित इसमें शामिल सभी लोगो की संलिप्त, साजिश आदि पूरी तरह उजागर होने के बाद भी केंद्र सरकार कान बहरी कर चुप्पी साधे हुए हैं, जबकि इन दोषियों पर कब की ही काइवाई सुनिश्चित कर देनी चाहिए थी, परंतु अभी तक मंत्री की बर्खास्तगी नहीं होना अन्याय है।
नेताओं ने कहा की कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी किसानों के साथ कदम से कदम मिलाकर उनके जायज मांग का समर्थन कर रहे हैं। नेताओं ने कहा की जिस प्रकार एक वर्ष से ज्यादा दिनों तक चलने वाली किसान आंदोलन की जायज मानते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी अन्नदाताओं से मांफी मांग काले कानून को निरस्त किए, उसी प्रकार लखीमपुर खीरी किसान नरसंहार के लिए भी माफ़ी मांग केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करें अन्यथा कांग्रेस पार्टी का श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में संसद से सड़क तक आंदोलन जारी रहेगा।
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या