धीरज गुप्ता गया
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत गया जिले के 463 युवा 423 महिला 480 महादलित एवं 643 अति पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए चयनित किया
गया बिहार प्रदेश अति पिछड़ा प्रकोष्ठ जनता दल यू के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कुमार ने मुख्यमंत्री उद्यमी योजना अंतर्गत बिहार के 16 हजार युवकों को चयनित किए जाने का स्वागत किया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार प्रकट किया। कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के जन कल्याणकारी भावना के कारण एवं दिए गए आश्वासन को सह समय पूरा करने के लिए बिहार के बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 1000000 रूपया कर्ज देने का इंतजाम किया गया है जिसमें ₹500000 अनुदान और ₹500000 84 किस्तों में मामूली ब्याज पर वापस करना है। मुख्यमंत्री ने बिहार विधानसभा चुनाव के क्रम में दिए गए आश्वासन को सच में पूरा करने के लिए कदम बढ़ा चुके हैं। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत गया जिले के 463 युवा 423 महिला 480 महादलित एवं 643 अति पिछड़े वर्ग के लोगों को मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के लिए चयनित किया गया है। इस योजना के तहत गया जिले के कुल राशि दो अरब नौ लाख रुपए ऋण मुहैया कराया जाएगा। श्री कुमार ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया।
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस
सोनो(जमुई): – बढ़ी चुनावी सरगर्मी, मतदाताओं को लुभाने में जुटे प्रत्याशी पैक्स चुनाव- स्क्रूटनी के बाद सभी नामांकन वैध, कल तक लिए जा सकेंगे नाम वापस