जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांव में लोगों को भारतीय जन उत्थान परिषद सोनो द्वारा समुदायिक सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत RMI एवं भारतीय जन उत्थान परिषद के संयुक्त तत्वधान में दिनांक 23 दिसंबर 2021 को चरका पत्थर के टहकार, गहटाॅढ़, मरियम पहाड़ी, एवं खरीक गांव के विभिन्न समुदाय के लोगों के साथ संस्था समन्वयक किशन समीर मिंज के द्वारा एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण दिया गया जिसमें निम्न गांव से 45 से 50 लोग शामिल हुए उन्हें उन्हें वित्तीय संबंधी परिवारों के आय और व्यय संबंधी चीजों को विस्तार पूर्वक बताया गया की आप अपने कुल इनकम का खर्च किस प्रकार से करेंगे और उसमें से कुछ पैसों को बचाकर बचत खाते में रखना है ताकि मुसीबत के समय वह पैसा कमा सके और उसका सही उपयोग हो सके।और उधारण के रूप मे बजट कैसे मैं बनाया जाए साथ ही साथ हमारा जो भी मासिक आय और व्यय है उसे इस पर विशेष चर्चा किया गया देखते हुए कुछ पैसा को बचा सके।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए केशव कुमार मंडल के द्वारा कार्यक्रम में आए हुए सभी प्रतिभागियों से यह कहा गया कि लोग अपने आय से कुछ पैसे बचा कर पोस्ट ऑफिस या बैंक में रख सकते हैं या तो फिर जीविका से जुड़कर अपने पैसे को बचा सकते हैं ।जीविका ,बैंक,पोस्ट ऑफिस ही एक ऐसा साधन है जो कि इस समुदाय के लिए पैसे बचाने का सबसे अच्छा साधन है । साथ ही साथ अगर आप बैंक में जाते हैं तो जमा और निकासी का फॉर्म जो आप लोग किसी बिचौलियों के द्वारा भरवाते हैं परिणाम स्वरूप कभी-कभी हमें इसकी नुकसान को भुगतना पड़ता है इस कार्यक्रम में आए सभी प्रतिभागियों से जमा निकासी का फॉर्म कैसे भरा जाए इसे विस्तार पूर्वक बताया गया और डेमो के रूप में सभी प्रतिभागियों से 1-1 फॉर्म को भरवाया गया साथ ही साथ उसमें जो गलतियां निकल कर आई उसे पुनः बता कर सुधार किया गया ताकि सभी लोग जमा निकासी का फार्म खुद ब खुद भरने लगे।कार्यक्रम में संस्था के कार्यकर्ता अभिषेक कुमार, L.Vदीपा हेंब्रम,संजू देवी,रानी बास्के, तारणी पंडित कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
सोनो(जमुई):- मानसिक रूप से परेशान विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या