जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलैया गांव से एक नक्सली को गुप्त सूचना के आधार पर 215 बटालियन सीआरपीएफ एवं जमुई पुलिस के द्वारा चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सलैया गांव से गिरफ्तार किया गया । बताते चलें कि दिनांक 23:12 2021 को 215 बटालियन सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस के संयुक्त कांबिंग ऑपरेशन के तहत संदीप कुमार उप कमांडेंट 215 बटालियन सुधांशु कुमार अपर पुलिस अधीक्षक अभियान जमुई के नेतृत्व में जमुई पुलिस के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र चंद्रमंडी थाना के सलैया गांव के आसपास जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया गया । सर्च अभियान के दौरान सलैया गांव से वारंटी नक्सली दिलीप पासवान पिता स्वर्गीय राजेंद्र पासवान को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया । इस नक्सली के ऊपर वर्ष 2018 में चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के सतपोखरा जंगल में लखीसराय निवासी छोटू सहनी फेरीवाला की हत्या कर उसके मृत शरीर के नीचे आई0ई0डी0 लगा दिया गया था । जिसमें चंद्रमंडी थाना प्रभारी के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए थे । 215 बटालियन सीआरपीएफ , एसटीएफ व जमुई पुलिस के सहयोग से चलाए जा रहे संयुक्त छापेमारी अभियान में यह सफलता हाथ लगी है । सर्च अभियान के दौरान हमेशा नक्सलियों के क्षेत्र से भारी मात्रा में विस्फोटक एवं हथियार बरामद किया जाता रहा जिससे लोगों के मन में भय पैदा हो चुकी है । और नक्सलियों के मंसूबे पर पानी फेरा जा रहा है । परंतु अब नक्सलियों की चलने वाली नहीं है क्योंकि पुलिस नक्सलियों को उखाड़ फेंकने के लिए तैयार है और हमेशा उसके मंसूबों पर पानी फेरते रहती है ।