जमुई से सरोज कुमार दुबे की रिपोर्ट
जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चरका पत्थर थाना क्षेत्र के 16 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जमुई के कमांडेंट विनय कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज दिनांक 23/12/ 2021 को चरका पत्थर थाना क्षेत्र के अति नक्सल प्रभावित गांव थम्हन में समन्वय सशस्त्र सीमा बल चरका पत्थर द्वारा सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम के तहत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया । नुक्कड़ नाटक का शीर्षक ‘ एक भारत श्रेष्ठ भारत ‘ था । इसके तहत आजादी के अमृत महोत्सव पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया गया और नक्सलियों से व्याप्त भय को दूर करते हुए सभी ग्रामीणो को जागरूक करने का काम किया गया । यह नुक्कड़ नाटक दल उजाला सांस्कृतिक दल के नाम से जाना जाता है । पटना से आए नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम संचालक ने नाटक के माध्यम से सभी ग्रामीणों को जागृत करने का काम कर रही है । ताकि लोगों के मन से नक्सलियों के प्रति भय दूर हो और पुलिस के प्रति विश्वास जगह इस मौके पर उपस्थित चरका पत्थर एसएसवी के कंपनी कमांडर विशाल कुमार , एसआई प्रकाश गुरुंग ,चरका पत्थर थाना अध्यक्ष राजाराम शर्मा , एएसआई बलविंदर सिंह , भूपेन्द्र लाल , नरोत्तम प्रसाद , कुलदीप सिंह , मुख्य आरक्षी मजीद बाबा पटेल के साथ थमहन पंचायत के मुखिया धारो यादव , पंचायत समिति सदस्य परिमल कुमार एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे ।