जमुई:अमरूद के पेड़ के कारण भाइयों में चली तलवार एक व्यक्ति घायल जमुई रेफर





जमुई जिले के सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महुगाँय गांव में एक अमरूद के पेड़ के कारण खेला गया खूनी खेल । बताते चलें कि दिनेश यादव के जमीन में एक अमरूद का पेड़ था जिसकी टहनियां दशरथ यादव के जमीन और घर की तरफ बढ़ी हुई थी जो दशरथ यादव के कलेजे पर पत्थर जैसा लग रहा था वह उसे बर्दाश्त नहीं हुआ और अंततः दशरथ यादव ने उस पेड़ की छटांई कर दिया । फिर क्या था इतने में मामला तूल पकड़ने लगा और बढ़ते बढ़ते इतना बढ़ गया कि इतने में उसका भाई दिनेश यादव और उसका पुत्र संदीप कुमार के बीच हाथापाई शुरू हो गई और दिनेश यादव ने तलवार निकाल दिया । इस बीच बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे शंभू यादव के ऊपर दिनेश यादव ने तलवार चला दिया जिससे शंभू यादव का पैर पूरी तरह कट गया और वह जख्मी हो गया । साथ ही उसका भाई दशरथ यादव भी घायल हो गया जिसे गंभीर हालत में परिजनों के सहयोग से सोनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है ।

Related posts