पटना : भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री के नवचर्चित निर्देशक ब्रजेश पाठक बीतें दिनों बाबा बैधनाथ की नगरी देवघर में बिहार से झारखंड लॉकेशन देखने पहुँचे।ब्रजेश पाठक पटना से हैं और उनकी आगामी फिल्म क्या यही प्यार हैं के लॉकेशन का जायजा लेने वे देवघर पहुँचे।बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद लेते हुए फ़िल्म की सफलता का कामना करते हुए इन्होंने देवघर के खूबसूरत लॉकेशन को देखा।आपको बता दें इससे पहले भी यहाँ कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी हैं।जैसा कि ब्रजेश पाठक ने बताया उन्हें देवघर का लॉकेशन काफी पसंद आ रहा हैं।जबकि,वे अपनी फिल्म को लेकर जिस प्रकार का दृश्य चाह रहे हैं।ऐसा मनोरम दृश्य देवघर में भरपूर हैं।इससे पूर्व ब्रजेश पाठक के निर्देशन में बनी भोजपुरी फ़िल्म हत्यारा भी बहुत जल्द रिलीज होगी।जबकि,कई फिल्मों की शूटिंग शुरू होनी हैं।
क्या यही प्यार हैं में मुख्य भूमिका में आशु और शिवानी की जोड़ी दिखेगी।जबकि अन्य कलाकार शशिभूषण गिरी,आनंद मोहन,जेपी सिंह, पिंकी सिंह,रोहित,अमित श्रॉफ,लालबहादुर व अन्य नजर आयेंगे।फ़िल्म के लेखक ब्रजेश पाठक,संगीतकार अमन श्लोक, आशीष वर्मा व सुनील सिंह,कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मुस्ताक,मैकअप मैन रौशन व प्रोडक्शन मैनेजर बब्बन कुमार सिन्हा हैं।

