Posted by Dilip Pandey
धनबाद:कोयलांचल भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाट्य संघ के काला हीरा के सातवें ऑल इंडिया मल्टी लिंगुअल डांस ड्रामा एंड म्यूजिक कंपटीशन कोयला नगर में बीसीसीएल डायरेक्टर पर्सनल मुरली कृष्ण रमैया ने दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया। उद्घाटन के अवसर पर काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद,ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल के संरक्षक अवधेश सिंह, सिवान बिहार के विजय श्रीवास्तव, वाराणसी के अष्टभुजा मिश्रा एआईटीसी के यूपी स्टेट कन्वीनर सुनील दत्त विश्वकर्मा, पश्चिम बंगाल के विधान चंद्र दास उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत हुनर संस्था आजमगढ़ की प्रस्तुति गणेश वंदना से हुई। आज प्रथम दिन के कंपटीशन में पश्चिम बंगाल की 200 कलाकारों की विशाल टीम में से 181 कलाकारों ने रविंद्र संगीत, नजरुल नृत्य, भरतनाट्यम, ओडिसी, देशभक्ति फॉक डांस क्रिएटिव डांस, क्लासिकल,सेमी क्लासिकल डुएट क्रिएटिव सॉन्ग विद गेस्ट परफॉर्मेंस एवं अन्य एक से बढ़कर एक दर्शनीय और शानदार नृत्य एवं संगीत की प्रस्तुति दे कर वाहवाही लूटी। जज पैनल ने बहुत बारीकी से सभी कलाकारों का परफॉर्मेंस के हर बिंदुओं पर अंक देकर उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन का आकलन कर 45 कलाकारों को काला हीरा नेशनल अवार्ड 2023 से पुरस्कृत किया। विधान चंद्र दास, कौशिक घोष, अनीता दत्ता, पीयाली दत्ता चटर्जी और भाग्यश्री बंदोपाध्याय को काला हीरा राष्ट्रीय कला गुरु सम्मान 2023 से नवाजा गया।हॉल में कला के कद्रदान इस दौरान विभिन्न प्रस्तुतियों पर झूमे प्रशंसा की और उनके दमदार परफॉर्मेंस का तालियों से स्वागत किया।पूरे कार्यक्रम में संचालिका शिल्पा कुमारी ने अपने उद्घोसो से कार्यक्रम का समा बांधे रखा। काला हीरा कार्यक्रम की द्वितीय दिन शनिवार ,22 जुलाई को कार्यक्रम के साथ साथ कलाकारों एवं अतिथियों के उपस्थिति में काउंसिल का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा। धनबाद विधायक राज सिन्हा हर की भांति इस महोत्सव में भी अतिथि के रूप में उपस्थित होकर स्थानीय कलाकारों को अपना टिप्स देकर मनोबल बढ़ाएंगे पिछले काला हीरा के कार्यक्रमों में उन्होंने कलाकारों को काफी प्रोत्साहित किया था और कहा था कि राजनीति में आने के पहले वे एक कलाकार थे और कला के जगत में कुछ कर दिखाना है लेकिन किस्मत ने उन्हें राजनीति में लाया। हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद ने कहा काला हीरा इस सातवें भव्य कंपटीशन में बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मणिपुर, उत्तराखंड, ओडिशा एवं अन्य राज्यों के कलाकार गीत नृत्य एवं नाट्य में अपनी सर्वोत्तम प्रस्तुति देंगे। 22 और 23 जुलाई को नाटक का मंचन किया जाएगा। उन्होंने कहा धनबाद के इस पसंदीदा एवं लोकप्रिय काला हीरा में12 राज्य से 10 नाटक और 12 नृत्य समूह अपना जलवा बिखेर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर एक यादगार कार्यक्रम की प्रस्तुति पेश करेंगे।
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,
DHANBAD:कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दूबे राजकीय मध्य विद्यालय हीरापुर हटिया में धर्मपत्नी के साथ अपना मतदान किया,