युवी फिल्म्स के बैनर तले निर्मित भोजपुरी फ़िल्म ‘ये कैसा इश्क़ है’ का धमाकेदार ट्रेलर वेव म्यूज़िक कंपनी के द्वारा जारी कर दिया गया है। यह फिल्म एक सच्ची लव स्टोरी पर आधारित पारिवारिक और मनोरंजक फ़िल्म है जिसकी शूटिंग राजगीर(बिहार) की मनोरम लोकेशन्स में की गई है। सागर सिन्हा द्वारा निर्देशित इस फिल्म की निर्मात्री विभा देवी, सह निर्माता बिकेश कुमार, प्रभुलिंगा पुजारी व बिपिन ए के, लेखक अरविंद तिवारी, संगीतकार अवनीश झा घुँघरू, गीतकार अरबिंद तिवारी व दिनेश दिलकश, कोरियोग्राफर महेश आचार्या, डीओपी कुणाल जेना व डीके शर्मा और एक्शन डायरेक्टर प्रदीप खड़का हैं।
इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार आतिश भारद्वाज, मणि भट्टाचार्या, निशा सिंह, महेश आचार्या और अयाज खान आदि हैं। बहुत जल्द यह फ़िल्म सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
फैशन डिजाइनर समीक्षा शर्मा का फैशन शो ‘द सेवन सिंस ऑफ एवरीडे लाइफ’ संपन्न
फैशन डिजाइनर समीक्षा शर्मा का फैशन शो ‘द सेवन सिंस ऑफ एवरीडे लाइफ’ संपन्न