जुहू मुम्बई स्थित मेयर हाल में आयोजित एक भव्य समारोह में बॉलीवुड के चर्चित निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान के द्वारा ‘आज की न्यूज़’ के संपादक नासिर तगाले को लिजेंड अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसी मौके पर वर्सोवा विधानसभा क्षेत्र की विधायिका/आमदार भारती लवेकर, सिंगर दीपा नारायण झा, ऋतु पाठक, अभिनेता रज़ा मुराद, अरुण बक्सी, अनिल नागरथ, कॉमेडियन एहसान कुरैसी, गीतकार सुधाकर शर्मा और बॉलीवुड के अन्य गणमान्य शख्सियतों की उपस्थिति में कृष्णा चौहान फाउंडेशन के संस्थापक व संचालक फिल्म निर्देशक डॉ कृष्णा चौहान ने अपनी हॉरर थ्रिलर फिल्म ‘आत्मा डॉट कॉम’ की भी घोषणा की।
गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) के मूल निवासी डॉ कृष्णा चौहान पिछले 20 वर्षों से बॉलीवुड में क्रियाशील हैं।
डॉ कृष्णा चौहान को उनकी कई शार्ट फिल्मों के लिए विभिन्न संस्थाओं के द्वारा बेस्ट डायरेक्टर के अवार्ड से नवाज़ा जा चुका है।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय
वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ और सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी
वेब सीरीज ‘जिसकी लाठी उसकी भैंस’ और सच्ची घटना से प्रेरित वेब सीरीज ‘सुन’ का फर्स्ट लुक जारी