धनबाद-भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्त्ताओं को धनबाद शाखा 4 के कुछ चॉपलूसों द्वारा अभिकर्त्ताओं को उल्टा सीधा पढ़ा कर अपने गुट में शामिल किया जा रहा है जो विल्कुल गलत है।इस कार्यशैली से अभिकर्त्ताओं में काफी आक्रोश है ।और ऐसा घृणित कार्य करने वाले चापलूस नेताओं को अब खैर नहीं है ।उक्त बातें सशक्त लियाफी धनबाद शाखा 4 के कोषाध्यक्ष महीप सिंह ने पत्रकार को बताया। श्री सिंह ने कहा कि ऐसे चापलूस नेताओं द्वारा अभिकर्त्ताओं के दुख दर्द एवं उसकी समस्याओं से कोई लेना देना नही है।संगठन में यदि मनचाहे पद नही मिला या चुनाव में हार गया तो अपनी एक दूकान खोंल लेना इनलोगों की नियति बन गई है।ऐसे नेताओं का सिर्फ अपना निजी काम एवं प्रबंधन के साथ अपनी नेता गिरी चमकनी चाहिए। ।ऐसे नेताओं को अभिकर्ता अब जान और पहचान चुकी है ।श्री सिंह का यह भी मानना है कि धनबाद शाखा 4 में बीमाधारकों का मृत्यु दावा का भुगतान समय पर नहीं होना, लोन का भुगतान समय पर नहीं होना, जिनका ई डी एम एस नहीं है उसका लोन भुगतान में काफी विलंब होना ,किसी भी तरह का सुधार में काफी विलंब होना जैसे समस्याओं से यहां के अभिकर्ता जूझ रहे हैं। इसकी चिंता ऐसे नेताओं को नहीं है। श्री सिंह ने यह भी कहा कि अब समय आ गया है ऐसे नेताओं को पहचानकर इसे बहिष्कार करने की।जबतक ऐसे चॉपलूस नेताओं को शाखा से बहिष्कार नही किया जायेगा तबतक अभिकर्त्ताओं का भला नही हो सकता है। अब अभिकर्त्ताओं को एकजुट होकर ऐसे नेताओं का शबक सिखाना ही होगा जो भोले भाले अभिकर्त्ता को बेवकूफ बनाकर अपनी दुकानदारी चला रही हो।
राजेन्द्र वर्मा
Dhanbad:अभिकर्ता विरोधी कार्य करने वाले को अब खैर नहीं -महीप सिंह
कैसे जलाते हैं आप दीपक, ध्यान रखें, सही दिशा में होनी चाहिए दीपक…
कैसे जलाते हैं आप दीपक, ध्यान रखें, सही दिशा में होनी चाहिए दीपक…
दीपक की लौ पूर्व दिशा की ओर रखने से आयु में वृद्धि होती है।
दीपक की लौ पश्चिम दिशा की ओर रखने से दु:ख बढ़ता है।
दीपक की लौ उत्तर दिशा की ओर रखने से धनलाभ होता है।
दीपक की लौ दक्षिण दिशा की ओर रखने से हानि होती है।