लोयाबाद मोड अंग्रेजी शराब दुकान में शनिवार को लोयाबाद पुलिस ने औचक छापामारी कर नकली शराब की जांच पडताल किया ।
बताया जाता है कि वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त मिली शिकायत के पश्चात उन्होंने लोयाबाद थाना प्रभारी को नकली अंग्रेजी शराब तथा शराब स्टॉक की जांच करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद दोपहर में थाना प्रभारी चुन्नु मुरमुर और उनके सहयोगी अमित मार्की ने अपने पुलिस बल के साथ उक्त शराब दुकान पहुंचे जिसके बाद हडकंप मच गई दोनो पुलीश अधिकारी घंटो दुकान तथा गोदाम में रखे हुए सभी शराब का स्टॉक तथा नकली शराब की जांच पड़ताल किये । हालांकि इस संबंध में थाना प्रभारी चुन्नू मुरमुर ने कहा कि एसएसपी साहब के आदेश के आलोक में हम लोगों ने आज ऑग्रेजी शराब दुकान में जांच पड़ताल किया है जिसमे नकली शराब नहीं पाए और ना ही स्टॉक में कोई गड़बड़ी पाया गया !चर्चा है कि उक्त दुकान में नियमो को ताक पर रख कर पढने वाले छोटे बच्चे को भी शराब देते देखा जाता है इसके अलावे खुले आम नकली शराब यहाँ बेचा जाता है ।इस मामले को लेकर पूर्व में भी पुलीश द्वारा छापामारी हुई थी और मामला भी दर्ज जेल भी भेजा गया था ।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया